नई दिल्ली: केरल में बाढ़ जनित घटनाओं और भूस्खलन की वजह से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी है. गृह मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी. केरल राज्य आपात अभियान केन्द्र के अनुसार बीती रात से भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 22 लोगों की जान चली गयी है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार इनमें इडुक्की जिले में 11, मलप्पुरम जिले में पांच, वायनाड में तीन, कन्नूर में दो और कोझिकोड में एक मारे गये. राहत और बचाव अभियान में मदद के लिये राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की चार टीमें चेन्नई से केरल के लिये रवाना की गयी हैं. प्रत्येक टीम में 45 कर्मी हैं.
केन्द्र सरकार का अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दल भी केरल में प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा है जबकि बेंगलूरू से सेना को बारिश से त्रस्त दक्षिणी राज्य भेजा जा रहा है. भारी बारिश से कोझिकोड और वालयार के बीच बना रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
इस लाइन पर ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. घटना पर रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) और अन्य विभागीय अधिकारियों ने तुरंत निरीक्षण भी किया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक बुलाई है.