Telangana CM K Chandrashekhar: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला. इस दौरान केसीआर (KCR) ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी भी कर दी है. तेलंगाना सीएम ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 400 रुपये का सिलिंडर (Gas Cylinder) 1200 रुपये में दे रहे हैं इनके पास इस बात का जवाब नहीं है. केसीआर ने कहा मैंने भारत के इतिहास में इतना कमजोर प्रधानमंत्री (Week Prime Minister) कभी नहीं देखा. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेलंगाना सीएम ने कहा, ये लोकतंत्र है या षड्यंत्र तंत्र. नरेंद्र मोदी की सरकार लोकशाही में नहीं बल्कि तानाशाही को मानता है.
पीएम मोदी पर हमला बोलते समय केसीआर ने तंज कसते हुए पीएम मोदी को कहा कि वो विश्व गुरू नहीं विष गुरू हैं. केसीआर ने कहा, मोदी सरकार को जाना चाहिए और गैर-बीजेपी सरकार को इसकी जगह लेनी होगी. भारत को गैर-भाजपा डबल इंजन सरकार की आवश्यकता है. महाराष्ट्र सियासी उठापटक को देखते हुए केसीआर ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा, आप (महाराष्ट्र में) क्या बकवास कर रहे हैं, क्या यह लोकतांत्रिक है? आप षड्यंत्र करते हैं?
इंदिरा गांधी ने तो बोलकर इमरजेंसी लगाई थी आपने तो...तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा बीजेपी अब अहंकारी हो गई है. तेलंगाना सीएम ने पीएम मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा, इन गद्दारों से इन राक्षसों से इन तानाशाह लोगों से देश को बचाना होगा. केसीआर ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने बोलकर इमरजेंसी लगाई थी. आज देश में अघोषित आपातकाल है.
रूपये की गिरावट को लेकर पीएम पर कसा तंजकेसीआर (KCR) ने बीजेपी (BJP) पर भी हमला बोला उन्होंने कहा, बीजेपी वाले ये सरकार चला रहे है या गुंडागर्दी कर रहे हैं आप जज (Judge) को भी डराएंगे, सीएम (CM) को भी डराएंगे, आप किसी को भी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बना देते है. देश में क्या हो रहा है जनता उसका जवाब मांग रही है. जनता को जवाब दो. केसीआर ने रूपये की गिरती दशा को लेकर भी पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा किसी भी प्रधानमंत्री के समय में इतना रुपया नहीं गिरा, जितना मोदी जी के समय गिर रहा है. ये लोकतंत्र है या षडयंत्र है नरेंद्र मोदीजी की सरकार तानाशाही को मानती है और मैं ये जो कह रहा हूं 100 प्रतिशत सही है.
ये भी पढ़ें: