कठुआ: जम्मू के कठुआ में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या के आठ आरोपियों की गिरफ्तारी से राजनीति गर्माई हुई है. क्रांइम ब्रांच की कार्रवाई पर हिन्दु संगठन आरोप लगा रहे हैं कि मुस्लिमों को खुश करने के लिए निर्दोश लोगों पर कार्रवाई हो रही है.
बता दें कि जम्मू के कठुआ में दस जनवरी को अपहरण के बाद बच्ची से गैंगरेप हुआ और फिर हत्या कर दी गई. 17 जनवरी को बच्ची का शव बरामद कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर, एक हेड कॉन्सटेबल, एक सब इंस्पेक्टर शामिल थे.
चार्जशीट में नशा देकर बच्ची से कई बार रेप का आरोप लगा था. हीरानगर के पूर्व राजस्व अधिकारी संजीराम पर साजिश रचने का आरोप है. क्राइम ब्रांच की टीम जब आरोप पत्र दाखिल करने पहुंची थी तो वकीलों ने रोका दिया और हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा कर दिया.
जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एस एस सलाथिया का दावा है कि रोहिंग्याई शरणार्थियों ने गैंगरेप को अंजाम दिया था और हिंदुओं को फंसाया जा रहा है. फिलहाल जगह जगह हंगामा जारी है और पूरे मामले ने जम्मू और कश्मीर दोनों रीजन के लोगों के बीच खाई खड़ी कर दी है. विवाद अगर जल्द नहीं सुलझा तो राज्य में माहौल और खराब हो सकता है.