श्रीनगर: कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है और मौसम शुष्क रहने के कारण पारा सामान्य से नीचे गिर गया है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो कल रात के न्यूनतम तापमान से कुछ ज्यादा है. कल न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री नीचे रिकार्ड किया गया था.

उन्होंने बताया कि शहर में रात का तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है.

उत्तरी कश्मीर का शहर कुपवाड़ा घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां पारा शून्य से 4.7 डिग्री नीचे रहा.

अधिकारी ने कहा कि कश्मीर घाटी के ‘‘प्रवेशद्वार’’ शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.8 डिग्री नीचे रहा जो कल के स्तर के समान है.

गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसार्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा. लद्दाख क्षेत्र में लेह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रात में तापमान शून्य से 12.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

उन्होंने कहा कि पास में स्थित करगिल के बारे में आंकडे उपलब्ध नहीं थे.

कश्मीर अभी ‘‘चिल्लई.कलां’’ की चपेट में है. इस अवधि में सबसे ज्यादा सर्दी पड़ती है. इस दौरान अक्सर बर्फ गिरती है तथा तापमान में भी खासी गिरावट होती है.

हालांकि, इस मौसम में अभी तक मौसम शुष्क रहा है जिससे कई लोग खांसी और जुकाम जैसी बीमारियों से पीडित हुए हैं.

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के मौसम पुर्वानुमान में छिटपुट बारिश और उंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की बात की है.