कर्नाटक में बुर्का विवाद के बाद अब हलाल मीट पर शुरू हुआ विवाद बढ़ता दिख रहा है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए ये कह दिया है कि हिंदुओं पर हलाल मीट थोपने की जरूरत नहीं है. दरअसल, राज्य में दक्षिणपंथी संगठनों ने हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. 


मामले पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि, 'हलाल मीट समाज के कुछ लोग ही खाते हैं, इसे हिंदुओं को खाने की जरूरत नहीं है.' उन्होंने कहा, 'अगर मुस्लिम लोग हलाल मीट खाते हैं तो उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन ये हमें खाने के लिए फोर्स ना करें. हलाल मीट के लिए सर्टीफिकेट की मांग बढ़ रही है.' शोभा ने कहा कि, 'हलाल मीट मामला कोर्ट में हैं और इसमें जनता का मत नहीं लिया जाना चाहिए.' 


मामले पर गौर करेगी राज्य सरकार- मुख्यमंत्री


दरअसल, बीते दिनों राज्य में एक हलाल मांस विक्रेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मामले में मुख्यमंत्री बोम्मई ने बयान जारी कर कहा था कि, 'ये हलाल मीट का मुद्धा अभी शुरू हुआ है. ये एक प्रथा है जो चल रही है.' उन्होंने आगे कहा, 'हलाल मीट के खिलाफ गंभीर रूप से आपत्तियां उठाई जा रही है जिसके बार में राज्य सरकार गौर करेगी.' 


बता दें, कर्नाटक में हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेजी से उठ रही है. दक्षिणपंथी संगठनों का कहना है कि जानवरों को तड़पाकर मारा जाता है जिस तरह उनका मांस अशुद्ध होता है. 


यह भी पढ़ें.


PM की कुर्सी बनी पाकिस्तान की पनौती, इतिहास में आज तक कोई 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया


भारत में भी श्रीलंका जैसी आर्थिक बदहाली का डर! पीएम मोदी की सचिवों के साथ मीटिंग में उठा सवाल