नई दिल्ली: कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक जारी है. इस बीच बड़ी खबर ये आई है कि 2 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 5 विधायक भी गायब हैं. रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कुमारस्वामी सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने दावा किया था कि राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त जारी है. हमारे तीन विधायक बीजेपी के कुछ विधायकों और नेताओं के साथ मुंबई के एक होटल में हैं. वहां क्या कुछ हुआ है उन्हें कितनी रकम की पेशकश की गई है, उससे हम अवगत हैं.
कर्नाटक में सीटों का समीकरण सूबे में किसी भी दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. कुल 224 सीटों में से बीजेपी के पास 104 विधायक हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 और जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सूबे में सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है.
राहुल गांधी का तंज, पीएम मोदी को 'कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड' मिला जिसमें कोई ज्यूरी नहीं है
विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी ने येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बना ली थी. कांग्रेस ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. जिसके बाद येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई. अधिक सीटें मिलने के बावजूद कांग्रेस ने जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया. जिसके बाद से सियासी उथल-पुथल की खबर आती रही है.
यह भी देखें