Karnataka Tomato Loot: कर्नाटक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक ऐसे कपल को गिरफ्तार किया है जिन्होंने किसान को धमकी देकर 2 हजार किलो टमाटर ले जा रहे ट्रक को लूट लिया था. साथ ही पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है. यह मामला उस दौरान सामने आया है जब टमाटर के दाम पूरे देश में आसमान छू रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भास्कर और उसकी पत्नी सिंधूजा के रूप में की गई है. 

क्या है पूरा मामलादरअसल, यह पूरा मामला बेंगलुरु के चिक्कजाला के पास आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन के पास का है. किसान कोलार बाजार में टमाटर ले जा रहा था, जैस ही बदमाशों की नजर टमाटरों पर पड़ी तो गिरोह ने गाड़ी का पीछा किया. बदमाशों ने पहले वाहन को रोका और चालक से मारपीट करने लगे. किसान को धमकी देने के बाद बदमाशों ने उसे धक्का देकर बाहर फेंक दिया और टमाटर लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए. आरोपियों ने टमाटर को चेन्नई में जाकर बेचा.

अभी भी तीन आरोपियों की तलाश जारीमामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कपल की पहचान भास्कर और उसकी पत्नी सिंधुजा के रूप में की गई है. इसके अलावा अभी तीन आरोपियों की तलाश जारी है, जिनका नाम रॉकी, कुमार और महेश है. पुलिस ने बताया कि जब ट्रक को हाइजैक किया गया उस दौरान टमाटर की खेप कोलार पहुंचाई जानी थी. पुलिस ने आगे बताया कि ये घटना 8 जुलाई को हुई थी. इतना ही नहीं बदमाशों ने किसान से पहले पैसे की मांग भी की थी और ऑनलाइन मोबाइल फोन पर पैसे ट्रांसफर भी करा लिए थे. मानसून और मौसम संबंधी अन्य कारणों की वजह से देश में इस वक्त टमाटर बहुत महंगे हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:-

Manipur Violence: 'माना कि बिहार, बंगाल, राजस्थान में महिलाओं के साथ...', हिंसा पर पी चिदंबरम बोले- मगर मणिपुर की तुलना कैसे?