कुमारस्वामी को राहुल ने दी शुभकामनाएं, बोले- विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा करना सुखद रहा
एजेंसी | 23 May 2018 08:56 PM (IST)
कुमारस्वामी और जी परमेश्वर के शपथ ग्रहण करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ एचडी कुमारस्वामी और जी परमेवर को आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर नयी पारी शुरू करने की शुभकामनाएं.’’
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर एचडी कुमारस्वामी को शुभकमानाएं दीं. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं से मिलना और उनके साथ मंच साझा करना सुखद रहा. कुमारस्वामी और जी परमेश्वर के शपथ ग्रहण करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ एचडी कुमारस्वामी और जी परमेवर को आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर नयी पारी शुरू करने की शुभकामनाएं.’’ शपथग्रहण समारोह में दिखा सोनिया और मायावती का वो दोस्ताना अंदाज जो पहले कभी नहीं दिखा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश भर के विपक्षी दलों के नेताओं से मिलना और उनके साथ मंच साझा करना सुखद रहा.’’ कुमारस्वामी को जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के तौर आज शपथ दिलाई गई. उनके साथ परमेश्वर ने भी शपथ ली जो कांग्रेस कोटे से इस गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेता पहुंचे. इसे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राजग से मुकाबला करने के लिए व्यापक मोर्चा बनने के संकेत के तौर देखा जा रहा है. IN DEPTH: एकजुट विपक्ष 13 राज्यों की 349 सीटों पर पड़ सकता है बीजेपी पर भारी