बेंगलुरू: कर्नाटक के पर्यावरण एवं संस्कृति मंत्री सीटी रवि के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनकी पत्नी और बेटी को हालांकि कोरोना नहीं है. रवि ने सोमवार को ट्वीट किया, "कल अपनी पत्नी पल्लवी और अपने कर्मचारियों के साथ मैंने कोविड-19 की जांच कराई थी. सौभाग्य से मेरी पत्नी पल्लवी और मेरे सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट में उन्हें कोविड-19 ना होने की पुष्टि हुई है. मुझे कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है."


कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद 11 जुलाई को वह आइसोलेशन में चले गए थे. इससे पहले उनकी दो बार जांच हुई थी. इनमें से एक जांच में उनके संक्रमित नहीं होने की बात सामने आई थी. इसके बाद, सोमवार सुबह आई उनकी अंतिम रिपोर्ट में उन्हें कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई.


रवि ने ट्वीट में लिखा, "मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा और आप सभी के साथ काम करूंगा." इस बीच, कर्नाटक के एक अन्य मंत्री बीसी पाटिल ने भी खुद को सबसे अलग कर लिया. उनके एक रिश्तेदार के संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया.


बता दें, कर्नाटक में सोमवार सुबह तक कोरोना मरीजों की संख्या 38,843 पहुंच गई है. इनमें से 684 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि 15,409 लोग ठीक भी हुए हैं. 22750 लोगों अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.


देश में 24 घंटों में 28,701 मामले और 500 मौत
देश में पिछले 24 घंटों में 28,701 कोरोना वायरस मामले और 500 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 5,53,470 रोगी ठीक हुए हैं, जिनकी संख्या देश में मौजूद 3,01,609 सक्रिय मामलों से लगभग दोगुनी है. कोविड -19 रोगियों की रिकवरी की दर 62.93 प्रतिशत हो गई है. फिर भी भारत दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान 2,19,103 नमूनों का परीक्षण किया गया.


ये भी पढ़ें-