कर्नाटक के कोप्पल जिले में कथित संपत्ति विवाद को लेकर बेकरी की दुकान में घुसकर 7 लोगों ने एक व्यक्ति की तलवार से ताबड़तोड़ हमले कर हत्या कर दी. अधिकारियों ने सोमवार (2 जून, 2025) को ये जानकारी दी है. 

31 मई को हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. मृतक की पहचान चेनप्पा नरिनाल के रूप में हुई है. हमले के वक्त व्यक्ति खुद को बचाने के लिए बेकरी में भाग रहा था. दो लोग उस पर तलवार से हमला कर रहे थे, जबकि एक व्यक्ति ने पीड़ित के सिर पर लकड़ी के लट्ठे से वार कर दिया. पीड़ित जब हमले से बचने की कोशिश कर रहा था तो उस दौरान कई जगह उसके शरीर पर कट के निशान दिखे.

बेकरी में तलवार लेकर घुसे हमलावर हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि पीड़ित बचने के लिए बेकरी में भागा और आरोपी उसके पीछे दौड़े और उसे तलवार से मारने की कोशिश करने लगे. कुछ सेकंड बाद ही नरिनाल बेकरी से बाहर भाग गया, जहां दो से तीन लोगों ने उस पर कई बार तलवार से हमले किए. वारदात को अंजाम देकर आरोपी तुरंत मौके से भाग गए.

संपत्ति विवाद के चलते की गई नरिनल की हत्यापुलिस ने इस मामले मेें 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रवि, प्रदीप, मंजूनाथ, नागराज, मंजूनाथ, गौतम और प्रमोद के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक पुरानी दुश्मनी और संपत्ति विवाद के कारण नरिनाल की हत्या की गई है.

अन्य आरोपियोें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चला रही अभियानघटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इस भयावह घटना में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है.

ये भी पढ़ें:

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी मोदी का एक साल पूरा होने पर पीएम करेंगे सभी मंत्रियों के साथ बैठक, जानें क्या है तैयारी