कर्नाटक के कथित हनीट्रैप स्कैंडल का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच या रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एसआईटी के गठन की मांग की गई है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने मंगलवार (25 मार्च, 2025) को सुनवाई की बात कही है.
क्या है मामला?कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री के एन राजन्ना ने अपनी ही पार्टी के कुछ लोगों पर मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और जजों समेत 48 लोगों को हनीट्रैप किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने 20 मार्च को विधानसभा में यह आरोप लगाया था. कहा जा रहा है कि मामले में कांग्रेस के ही लोगों के शामिल होने के चलते मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जांच से पहले पार्टी के आलाकमान से बात कर रहे हैं.
याचिकाकर्ता ने क्या कहा है?झारखंड के रहने वाले याचिकाकर्ता बिनय कुमार सिंह ने जजों को भी हनीट्रैप किए जाने की खबरों पर चिंता जताई है. याचिका में कहा गया है कि अगर न्यायपालिका की स्वतंत्रता और विश्वसनीयता पर आघात है. सुप्रीम कोर्ट को अपनी निगरानी में मामले की जांच करवानी चाहिए.
CJI ने सुनवाई का आश्वासन दियायाचिकाकर्ता की तरफ से वकील बरुन सिन्हा ने चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने मामला रखा. उन्होंने इसे जनहित से जुड़ा अहम मसला बताते हुए सुनवाई का अनुरोध किया. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी तरफ से जल्द सुनवाई के लिए औपचारिक आवेदन दाखिल किया गया है. इस पर चीफ जस्टिस ने मंगलवार को सुनवाई का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें:-जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ दर्ज होगी FIR? चार जजों की याचिका पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट