Karnataka Schools Hijab Rule: कर्नाटक में हिजाब पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर देशभर के कई राज्यों में लगातार प्रदर्शन जारी हैं, वहीं अब कर्नाटक के कुछ स्कूलों में एक बार फिर ये विवाद सामने आया है. कर्नाटक के चिक्कामगलुरु के एक स्कूल में पेरेंट्स, टीचर्स और स्कूल स्टाफ के बीच जमकर बहस हुई. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जमकर हंगामा हुआ. वहीं तुमाकुरु जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई, जहां पेरेंट्स ने स्कूल के बाहर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए.

पेरेंट्स और स्कूल प्रशासन में झड़प पहली घटना कर्नाटक के चिक्कामगलुरु जिले में इंदवरा गर्वनमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की है. जहां पुलिस और मुस्लिम बच्चों के पेरेंट्स के बीच जमकर बहस हुई. पेरेंट्स का कहना था कि उनके बच्चे हिजाब के साथ ही क्लास अटेंड करेंगे, लेकिन स्कूल प्रशासन से ऐसा करने से इनकार कर दिया. काफी देर तक ये विवाद चलता रहा, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. 

ये भी पढ़ें - Delhi Schools: दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए फिर से खुले स्कूल, पहले दिन स्कूल पहुंचकर कैसे चहके बच्चे, देखें तस्वीरें

छात्राओं ने नहीं ली क्लास तुमाकुरु जिले की एसवीएस स्कूल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. यहां पेरेंट्स और स्कूल प्रशासन के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद पेरेंट्स ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए. यहां भी स्कूल स्टाफ ने हिजाब में आई छात्राओं को नहीं घुसने दिया था. बताया गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले कुल 167 छात्रों में से 153 मुस्लिम समुदाय से आते हैं. विवाद शुरू होने के बाद 25 छात्राओं ने क्लास अटेंड की, जबकि बाकी छात्राओं ने बिना हिजाब के क्लास लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद स्कूल को एक दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया. 

हाईकोर्ट में चल रही है सुनवाईबता दें कि कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है, एक कॉलेज से शुरू हुआ ये विवाद अब पूरे राज्य और देशभर में फैल चुका है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी स्कूल, कॉलेजों को खोला गया था. हाईकोर्ट ने अपने निर्देश में कहा था कि जब तक मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता है, तब तक शिक्षण संस्थानों में कोई भी हिजाब या धार्मिक लिबास पहनकर नहीं आएगा. लेकिन इसके बावजूद मुस्लिम समुदाय के लोग हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. 

कर्नाटक हाईकोर्ट में लगातार हिजाब विवाद को लेकर सुनवाई चल रही है. 15 फरवरी को भी हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना. लेकिन सुनवाई पूरी नहीं हुई. जिसके बाद अब 16 फरवरी को फिर हिजाब विवाद को लेकर सुनवाई होगी. 

ये भी पढ़ें - Lakhimpur Kheri Case: चार महीने बाद जेल से बाहर आए आशीष मिश्रा, पिछले हफ्ते मिली थी ज़मानत