नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार से कुछ घंटे पहले राहुल गांधी आज अपनी पार्टी के कोटे से मंत्री बनने वाले नेताओं और उनके विभागों से संबंधित सूची को मंजूरी देंगे. राहुल के साथ कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कर्नाटक में सम्भावित मंत्रियों के नामों और विभागों पर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ चर्चा हुई. आज सुबह वह इस पर अंतिम सहमति देंगे.

इस कैबिनेट विस्तार में 20 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पार्टी के राज्य प्रभारी केसी वेणुगोपाल, उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर, कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार और दिनेश गुंडुराव ने मंगलवार शाम को राहुल गांधी से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि एक घंटे से अधिक समय तक चली इस मुलाकात के दौरान बुधवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की गई.

दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के अनुसार कांग्रेस कोटे से 22 और जेडीएस कोटे से मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री होंगे. सूत्रों का कहना है कि आज कांग्रेस कोटे से करीब 12 और जेडीएस कोटे से आठ मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. जेडीएस महासचिव कुंवर दानिश अली ने बताया, ''बीएसपी के एकमात्र विधायक एन महेश भी शपथ लेंगे. हम गठबंधन धर्म का पालन करते हुए अपने कोटे से बीएसपी विधायक को कैबिनेट में जगह दे रहे हैं.''

78 विधायकों वाली कांग्रेस के पास गृह, सिंचाई, बेंगलुरू विकास विभाग, उद्योग, स्वास्थ्य, राजस्व, शहरी विकास, ग्रामीण विकास, कृषि, चिकित्सा शिक्षा, आवास, श्रम, महिला व बाल कल्याण, वन व पर्यावरण, खनन व भूगर्भ, सामाजिक कल्याण, खाद्य आपूर्ति, कानून व संसदीय मामले, आईटी, बीटी, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, कन्नड़ संस्कृति, खेल व युवा मामले, हज वक्फ व अल्पसंख्यक आयोग और परिवहन विभाग होंगे.

क्या है बीजेपी आईटी सेल से जुड़कर रोज 300 रुपये की कमाई का वायरल सच

36 विधायकों वाले जद (एस) के पास वित्त, सूचना, खुफिया, सामान्य प्रशासन, योजना व सांख्यिकी, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, सहकारिता, पर्यटन, सार्वजनिक शिक्षा, पशु व मत्स्य, हॉर्टिकल्चर व सेरीकल्चर, छोटे उद्योग, यातायात व सिंचाई विभाग होंगे.

ध्यान रहे की राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के बाद चले सियासी 'नाटक' और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जेडी-एस के नेता एच.डी.कुमारस्वामी ने 23 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

ग्रेटर नोएडा में नहीं बनेगा 'पतंजलि फूड पार्क', बालकृष्ण बोले- योगी सरकार का रवैया ढीला