Karnataka Government Formation: कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही माथापच्ची अब खत्म हो गई है. सिद्धारमैया (Siddaramaiah) का नाम कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के लिए तय हो गया है तो वहीं डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है. 20 मई को बेंगलुरु में दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण होगा. 

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के नाम पर सीएम की मुहर लगने के बाद अब उनके आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात कर दी गई है. उनके समर्थकों में खास उत्साह भी देखने को मिल रहा है. कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में सिद्धारमैया के पोस्टर, बैनर लगे दिखाई दे रहे हैं. वहीं नेता की तस्वीर लिये जय जयकार के नारे भी लगाए जा रहे हैं. इन समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के निवास के बाहर रखी गई आदमकद तस्वीर पर दूध चढ़ाया.

शपथ ग्रहण समारोह की चल रही तैयारियां

सिद्धारमैया के गृह जिले मैसुरू और पैतृक गांव सिद्दारमनाहुंडी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. उनके समर्थकों व शुभचिंतकों ने पटाखे छोड़े, नृत्य किया, मिठाइयां बांटी और सड़क पर लगाई गई तस्वीर पर दूध चढ़ाया. समर्थक खुश है कि उनके नेता राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच बेंगलुरु में श्री कांतीरावा स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. अधिकारियों ने इस स्थान का मुआयना किया.

डीके शिवकुमार के घर के बाहर भी पुलिस बल तैनात

वहीं, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के आवास के बाहर भी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. बता दें, 20 मई को शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

यह भी पढ़ें.

Bageshwar Dham News: महावीर मंदिर के अंदर पूजा करने में मग्न रहे धीरेंद्र शास्त्री, आचार्य के साथ क्या हुआ तस्वीर देखिए