Karnataka Politics: कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार आज दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, अभी उनकी तबियत ठीक हो गई है, उनका बीपी भी कंट्रोल है, इसलिए आज वह दिल्ली आ रहे हैं और यहां पर उनका हाईकमान से मिलने का प्लान है. 


उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, वह किसी पद के लिए किसी को ब्लैकमेल नहीं करेंगे, सोनिया गांधी उनकी रोल मॉडल हैं. कांग्रेस सभी के लिए परिवार है. हमारा संविधान बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें पार्टी के सभी लोगों के हितों की रक्षा करनी होगी.






'पार्टी मां समान होती है'
डीके शिवकुमार ने कहा, पार्टी चाहे तो मुझको जिम्मेदारी दे सकती है ये हमारा संयुक्त सदन है, यहां पर हमारी संख्या 135 है. मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता. वे मुझे पसंद करें या न करें, मैं जिम्मेदार हूं. मैं किसी को बैकस्टैब नहीं करूंगा और न ही मैं किसी को ब्लैकमेल करूंगा.


उन्होंने कहा, पार्टी मेरी भगवान है, हमने इस पार्टी का निर्माण किया है और मैं इसका हिस्सा हूं और मैं इसमें अकेला नहीं हूं. हमने यह पार्टी (कांग्रेस) बनाई है, हमने यह घर बनाया है और मैं इसका एक हिस्सा हूं एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देती है. 


आज भी होगी सीएम फेस चुनने को लेकर बैठक
सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में पार्टी विधायक दल का नेता चुनने को लेकर तीनों पर्यवेक्षकों के साथ सोमवार (15 मई) को गहन मंत्रणा की, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका. खरगे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता आज डीके शिवकुमार के साथ इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे. 


कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. तीनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी. तीनों पर्यवेक्षक सोमवार शाम खरगे के आवास पर पहुंचे और फिर लंबी बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद रहे.


बैठक खत्म होने के बाद सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी है... वह राज्य के नेताओं और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद कोई फैसला करेंगे.


Karnataka Government Formation Live: कर्नाटक CM के नाम का आज हो सकता है ऐलान, सिद्धारमैया फाइनल लाइन के करीब, दिल्ली के लिए निकले शिवकुमार