Karnataka News: कर्नाटक राज्य के एल्लापुर क्षेत्र से एक चौंका देने वाली घटना की खबर सामने आई है, यहां रहने वाली 30 साल की रंजीता बानसोडे का 12 साल पहले महाराष्ट्र के एक व्यक्ति से शादी हुआ था और उनकी 10 साल की एक बेटी है. कुछ व्यक्तिगत कारणों से अपने पति से अलग होकर अपने पिता के घर रह रही रंजीता एक सरकारी स्कूल में सहायक रसोइए के रूप में काम कर रही थी. रंजीता की स्कूल की सहेली रबीक इमामसाबा अक्सर रंजीता के घर आकर खाना खाती थी.

Continues below advertisement

रंजीता से शादी करने के लिए दबाव डाला

इस बीच रबीक ने रंजीता से शादी करने के लिए दबाव डाला, लेकिन रंजीता और उसके परिवार ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया. इससे गुस्साए रबीक ने रंजीता पर तब हमला किया जब वह काम खत्म करके घर लौट रही थी और उसे धारदार हथियार से गोद दिया. गंभीर रूप से घायल रंजीता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद फरार हुए रबीक ने पास के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने इलाके में सभी को हिलाकर रख दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Continues below advertisement

फांसी लगाकर आत्महत्या की

पुलिस ने यह बताया कि उसके शव के पास शराब की बोतलें और रस्सियां ​​बरामद हुईं है. इस घटना के संबंध में हत्या और अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने वाले उत्तर कन्नड़ जिला पुलिस गहन जांच कर रही है. एक ही दिन में हुई इस दोहरी हत्या और आत्महत्या की घटना ने क्षेत्र में गहरा दुख और हलचल मचा दी है. 

यह भी पढ़ें -

2020 दिल्ली दंगा केस: सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ उमर खालिद और शरजील इमाम को ही क्यों नहीं दी जमानत?

अमेरिका में भारतीय महिला की हत्या, इंटरपोल ने एक्स-बॉयफ्रेंड अर्जुन को तमिलनाडु से किया गिरफ्तार