Karnataka Elections: आज फिर कर्नाटक में हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, जनसभाओं को संबोधित कर पीएम मोदी पर साध सकते हैं निशाना
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. राहुल ने पार्टी नेताओं से अपील करते हुए कहा कि 150 से अधिक सीटों पर जीत सुनिश्चित की जाए.

Rahul Gandhi Karnataka Visit: कर्नाटक चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है. कांग्रेस राज्य में चुनाव प्रचार और जनता का विश्वास जीतने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं. पार्टी नेता राहुल गांधी रविवार (15 अप्रैल) से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं जिसका आज आखिरी दिन है.
एक ओर जहां राहुल गांधी ने बीते दिन कोलार में रैली को संबोधित किया वहीं आज बीदर जिले के भल्की और हुमानाबाद में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल ने रविवार को संबोधन में विश्वास जताया कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आएगी. इस दौरान उन्होंने 150 से अधिक सीट पर जीत सुनिश्चित करने की पार्टी नेताओं से अपील की.
मैं ये देखकर काफी खुश हूं कि... - राहुल गांधी
राहुल ने कहा, "हमें 150 सीट पर चुनाव जीतना है क्योंकि बीजेपी एक भ्रष्ट संगठन है. बीजेपी के पास भारी मात्रा में धन है जिसे उसने कर्नाटक के लोगों से चुराया है और वे (बीजेपी) अगली सरकार को भी चुराने का प्रयास करेंगे." राहुल ने कहा, "अभी हम कर्नाटक चुनाव लड़ रहे हैं और मैं ये देखकर काफी खुश हूं कि कांग्रेस के पक्ष में बहुत मजबूत लहर है और मुझे विश्वास है कि पार्टी चुनाव जीतने जा रही है."
पीएम मोदी पर राहुल ने ऐसे साधा निशाना...
राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए उद्योगपति गौतम अडानी पर हमला बोला और उद्योगपति को ‘‘भ्रष्टाचार का प्रतीक’’ बताया. दरअसल, कोलार में ही 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राहुल ने ‘मोदी’ उपनाम (सरनेम) को लेकर विवादित बयान दिया था. इसी बयान को लेकर उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया और पिछले महीने उनकी संसद की सदस्यता भी चली गई.
यह भी पढ़ें.
Source: IOCL





















