नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों कर्नाटक में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री के सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को छह पन्‍ने का कानूनी नोटिस भेजा है . सीएम का कहना है कि पीएम ने उन पर भ्रष्टाचार के ऐसे आरोप लगाए हैं, जिसका कोई सबूत पीएम के पास नहीं है. उन्होंने पीएम के साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और राज्य भाजपा की ओर से सीएम उम्मीदवार बनाए गए बीएस येदियुरप्पा को भी कानूनी नोटिस भेजा है.


पीएम मोदी मांगे माफी: सिद्धारमैया


आपको बता दें कि भाजपा ने सीएम सिद्धारमैया पर आरोप लगाया है कि वह चीन में भगोड़े कारोबारी से मिले. उनसे महंगा तोहफा लिया. इस विवाद में भाजपा ने एक तस्वीर भी जारी की है. सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर माफी मांगने को कहा है. तो वहीं इस विवाद में कांग्रेस का कहना है कि अगर सीएम के साथ कोई भी तस्वीर आती है तो इसके लिए सीएम जिम्मेवार नहीं हैं. उनसे कई लोग मिलते है और तस्वीर खिंचवाते हैं.


सिद्धारमैया को बीजेपी की धमकी


सिद्धारमैया ने पीएम मोदी और बीजेपी को धमकी देते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी ने माफी नहीं मांगी तो वो पार्टी और पीएम पर आपराधिक और मानहानि का मुकदमा करेंगे. आपको बता दें कि कर्नाटक के चुनावी भाषणों के दौरान पीएम मोदी ने सिद्धारमैया सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. एक तरफ जहां सिद्धारमैया और बीजेपी में जंग जारी है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के चुनावी दौरे पर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैलगाड़ी और साइकल पर सवार होकर भाषण दिया और जमकर बीजेपी पर हमला बोला.


राहुल ने भी किया पीएम मोदी पर हमला


चुनावी दौरे पर निकले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी हमेशा स्पीकर या एयरप्लेन मोड पर ही रहते हैं. राहुल ने कहा कि 'मोबाइल फोन में 3 मोड होते हैं- वर्क मोड, स्पीकर मोड और एयरप्लेन मोड. लेकिन वह कभी वर्क मोड का इस्तेमाल नहीं करते, वह सिर्फ स्पीकर या एयरप्लेन मोड ही यूज करते हैं.' कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को होनेवाले मतदान में करीब एक हफ्ते का समय बचा हुआ है. जिसे देखते हुए चुनावी मैदान में 2655 उम्मीदवार हैं.