नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बाजी पलट दी है. ताजा रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. बीजेपी में जश्न शुरु हो चुका है और साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लेना भी शुरु कर दिया है. छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अब देश में कांग्रेस खोजो अभियान चलेगा. रमन सिंह ने कहा, ''यह बीजेपी के लिए ऐतिहासिक जीत है. हमें वोट करने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. अब देश में कांग्रेस खोजो अभियान चलेगा, कहां रहेगी पता नहीं.'' इससे पहले जब रुझानों में सत्तारुढ़ कांग्रेस पीछे होती दिखी तो पार्टी महासचिव अशोक गहलोत सामने आए और कहा कि उनकी पार्टी सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है और इसके बाद अभी सभी रास्ते (जेडीएस से गठबंधन) खुले हैं. इसके अलावा वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के साथ गठबंधन संभव है. हालांकि अब ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने कांग्रेस और जेडीएस दोनों के सरकार बनाने के सपने को तोड़ दिया है. सुबह 11.15 बजे के रुझानों में बीजेपी 116 सीटों पर  आगे चल रही है. कांग्रेस 64 सीटों पर आगे है, जेडीएस 40 सीटों पर बढ़त बनाए है और साथ ही अन्य दो सीटों पर आगे है. यहां पढ़ें Live Update: न कांग्रेस किंग बनी न जेडीएस किंगमेकर, अबकी बार बीजेपी सरकार बता दें कि कर्नाटक में जीत का पूरा श्रेय बीजेपी ने पीएम मोदी को दिया है. पीएम मोदी ने कर्नाटक में 6 दिन में 21 रैलियां की और 5 बार नमो एप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. ऐसा माना जा रहा है कि इस जीत से 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की राह आसान हो जाएगी. इस जीत के साथ 21 राज्यों में एनडीए की सरकार हो जाएगी. आपको बता दें कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था. आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था. यह भी पढ़ें- Karnataka Election Results 2018: रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, सरकार बनना तय

कर्नाटक चुनाव: राहुल की सबसे बड़ी परीक्षा, हारे तो कांग्रेस के पास बचेंगे सिर्फ 3 छोटे राज्य

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: जानें 222 सीटों पर हुए चुनाव से जुड़ी हर एक बात

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: जानें 222 सीटों पर हुए चुनाव से जुड़ी हर एक बात

कर्नाटक में जबरदस्त जीत के बाद दिल्ली से लेकर बैंगलूरु तक जश्न में डूबी बीजेपी