Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. इस पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भावुक होते हुए कहा वो वह दिन नहीं भूले जब सोनिया गांधी उनसे जेल में मिलने आईं थीं.
इस बीच डीके शिवकुमार का वो बयान चर्चा में है, जो उन्होंने एग्जिट पोल के तुरंत बाद दिया था. शिवकुमार ने एग्जिट पोल आने के बाद कहा था कि कांग्रेस 141 सीटें जीतेगी. यह सच होता हुआ दिख रहा है क्योंकि चुनाव आयोग के दोपहर 3.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस कुल 136 सीटें जीतती दिख रही है. इसमें से पार्टी 68 सीटें जीत चुकी है तो 68 पर आगे चल रही है.
डीके शिवकुमार ने क्या कहा था?शिवकुमार ने एग्जिट पोल के बाद कहा था कि मुझे भरोसा है कि कांग्रेस 141 सीटें जीतेगी. हमारे पक्ष में लहर है. ऐसे में मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है आखिर है यह तो एग्जिट पोल ही. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि हमरा सैंपल साइज बड़ा एग्जिट पोल की तुलना में बड़ा है. दरअसल चुनाव के बाद किए गए एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी तो बनकर उभरी थी, लेकिन ज्यादातर में उसे 110 से 130 सीटें दी जा रही थी.
बीजेपी और जेडीएस को कितनी सीटें मिली?इलेक्शन कमीशन ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में से बीजेपी 30 सीटें जीत चुकी है और 34 पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 12 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी और 8 पर आगे चल रही है. किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत है.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को भरोसा दिलाया था कि हम कर्नाटक चुनाव जीतेंगे. हम अपन कदम को लेकर मीटिंग में तय करेंगे. शिवकुमार ने दावा किया कि वो सोनिया गांधी ने मेरे पर भरोसा जताया और इसके लिए उनका शुक्रिया.