नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव के नतीजों में भले ही किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला हो लेकिन सरकार बनाने के दावे हर कोई पेश कर रहा है. शतकीय नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी भले ही बहुमत से दूर हो लेकिन पार्टी की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया गया है. पार्टी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा राज्यपाल वजुभाई से मिलने पहुंचे.


राज्यपाल से मिलने के बाद येदुरप्पा ने कहा कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी सदन में बहुमत हासिल कर लेगी.


दूसरी तरफ कांग्रेस के समर्थन से जेडीएस ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया . जेडीएस के सीएम उम्मीदवार कुमारस्वामी ने राज्यपाल से शाम 5.30 बजे का समय मांगा था लेकिन उससे पहले येदुरप्पा राज्यपाल से मिलने पहुंच गए. राज्यपाल से येदुरप्पा की मुलाकात के कुछ ही देर बाद जेडीएस नेता बहुमत का दावा करने राज्यपाल के पास पहुंचे.


बीजेपी इस वक्त 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन जादुई आंकड़े,112 से दूर है. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. राज्य में किसकी सरकार बनेगी ये राज्यपाल के ऊपर निर्भर करता है. हालाकि हाल ही में गोवा और मणिपुर में ये देखने को मिला थी कि सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी कांग्रेस सत्ता से दूर हो गई थी और बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला था.


इससे पहले येदुरप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े के लिए गठबंधन को लेकर भी बात की जा रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राजनीति के बिसात पर किसकी जीत होती है.


कांग्रेस को सत्ता में आने का हक नहीं
बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदुरप्पा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जनादेश कांग्रेस मुक्त का है लेकिन कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है. उन्होंने कहा कि मतदान बीजेपी के पक्ष में हुआ है और ऐसे में हम गठबंधन को लेकर पार्टी हाईकमान से बात कर रहे हैं. वहीं पार्टी के बड़े नेता अनंत कुमार ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन कर सामने आई है. सरकार बनाने के लिए जो भी पहल होगी उसके लिए हम हाईकमान से बात करेंगे.