Karnataka DGP Om Prakash Murder: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में अभी तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस बीच उनके बेटे का बयान आया है. पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने अपनी मां और बहन को लेकर चौंकाने वाली जानकारी दी है. एक अहम बात यह भी पता चली है कि जब पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या हुई, वे उस वक्त डाइनिंग टेबल पर थे.

दरअसल पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश अपने परिवार से काफी परेशान थे. उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी कृति अक्सर झगड़ा करती थीं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिकेश ने कहा, ''मां और बहन दोनों ही अवसाद से पीड़ित थीं. वे दोनों हर दिन पिता जी से झगड़ा करती थीं. मुझे पूरा शक है कि इन दोनों ने मेरे पिता की हत्या की है.'' कार्तिकेश ने नहीं पिता के हत्या के बाद एफआईआर दर्ज करवाई थी.

बेटे कार्तिकेश ने शिकाय में क्या कहा -

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के बेटे ने ही केस दर्ज करवाया. उसने शिकायत में कहा कि मेरी मां पिछले एक हफ्ते से पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थी. मेरे पिता अपनी बहन सरिता के पास रह रहे थे. 

हत्या के वक्त मछली खा रहे थे पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश -

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाली बात सामने आयी है. वे हत्या के वक्त डाइनिंग टेबल पर थे और डिनर लुत्फ उठा रहे थे. उनकी प्लेट में मछली थी. इसी वक्त उनकी पत्नी से बहस हो गई. पत्नी ने अचानक चाकू उठाया और हमला कर दिया. कुछ ही सेकेंड में डाइनिंग टेबल और हॉल में खून ही खून हो गया.

2015 से 2017 तक पुलिस महानिदेशक के पद पर रहे ओम प्रकाश -

कर्नाटक की इस घटना ने सभी को चौंका दिया है. यह राज्य के इतिहास में पहली बार है जब किसी रिटायर्ड डीजीपी स्तर के अधिकारी का मर्डर हुआ है. पू्र्व डीजीपी ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. वे 68 साल के थे. ओम प्रकाश साल 2015 से लेकर 2017 तक कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक रहे. 

यह भी पढ़ें : सोनिया-राहुल गांधी पर ED के एक्शन के बाद कांग्रेस ने तैयार किया बड़ा प्लान, देशभर में करेगी ये काम, तय हो गया शेड्यूल