कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राज्य में जारी नेतृत्व विवाद के बीच शनिवार (29 नवंबर) को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ नाश्ते पर हुई बैठक में सार्थक चर्चा की. सिद्धारमैया ने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर डिप्टी सीएम शिवकुमार को ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए आमंत्रित किया था.

Continues below advertisement

शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह कावेरी निवास पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से नाश्ते पर मुलाकात की. कर्नाटक की प्राथमिकताओं और आगे की राह पर एक सार्थक चर्चा हुई.”

सिद्धारमैया संग बैठक के बाद डीके शिवकुमार ने क्या कहाकर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "आप सभी के समर्थन से हम कांग्रेस सरकार लाए हैं और हम अपने वादे के मुताबिक काम कर रहे हैं. राज्य की जनता अपना पूरा समर्थन दे रही है. हमें उनकी इच्छाओं को पूरा करना है. हम उस दिशा में काम कर रहे हैं. हाईकमान जो भी कहेगा, हम उसका पालन करेंगे और कोई गुटबाजी नहीं है. अभी भी हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं. सीएम ने जो भी कहा, मैं सीएम के साथ हूं. हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं." 

Continues below advertisement

डीके शिवकुमार ने कहा कि शीतकालीन सत्र नज़दीक आ रहा है. हमें विपक्ष का सामना करना पड़ेगा. बीजेपी और जेडीएस का हम मिलकर सामना करेंगे. हमने इसके लिए रणनीति बना ली है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का आया बयानकर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ नाश्ते पर हुई बैठक के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "जहां तक मुझे पता है, कुछ विधायक मंत्री बनना चाहते हैं, इसलिए वे आलाकमान से मिलने गए होंगे. इसका मतलब यह नहीं है कि वे नेतृत्व के खिलाफ हैं. उनमें से कुछ ने मुझसे बात की और बताया कि वे दिल्ली क्यों गए थे. आलाकमान जो भी कहेगा, हम उसे मानेंगे."

ये भी पढ़ें

सॉफ्टवेयर अपडेट और थम गया सैकड़ों उड़ानों का कारवां, दिल्ली-मुंबई समेत कई एयरपोर्ट्स पर आई दिक्कत