Rashmika Mandanna Row: कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रविकुमार गौड़ा ने सोमवार (03 मार्च, 2025) को आरोप लगाते हुए कहा, 'एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने कन्नड़ का अपमान किया है. बेंगुलरु में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आने के लिए उन्हें हमारी सरकार ने आमंत्रित किया था लेकिन उन्होंने फिल्म फेस्टिवल में आने से इनकार कर दिया.' कांग्रेस विधायक यहीं नहीं रुके बल्कि गुस्से में उन्होंने तो रश्मिका मंदाना को सबक सिखाने की बात कह डाली.

'कर्नाटक से हुई थी करियर की शुरुआत'न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा ने कहा, 'रश्मिका मंदाना ने अपना फिल्मी करियर कर्नाटक में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से शुरू किया था. पिछले साल हमारी सरकार ने उन्हें बेंगलुरु में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया था लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया.'

'रश्मिका मंदाना को सबक सिखाना चाहिए'कांग्रेस विधायक ने कहा, 'रश्मिका मंदाना ने फिल्म फेस्टिवल में आने से इनकार करते हुए कहा कि मेरा घर हैदराबाद में है और मैं नहीं जानती कि कर्नाटक कहा है मेरे पास आने के लिए टाइम नहीं है मैं नहीं आ सकती.' उन्होंने आगे कहा, 'हमारे एक साथी विधायक कम से कम 10-12 बार उनके घर न्यौता देने भी गए थे लेकिन फिर भी रश्मिका मंदाना ने आने से मना कर दिया. ऐसा करके उन्होंने कन्नड़ का अपमान किया है जबकि उनके फिल्मी करियर की शुरुआत भी यहीं से हुई थी तो क्या हम इसे ऐसे ही जाने दें क्या हमें उनको सबक नहीं सिखाना चाहिए?' 

बीजेपी नेता ने साधा निशानाकांग्रेस विधायक के बयान पर बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'राहुल गांधी की कांग्रेस से आप कभी भी गुंडों को अलग नहीं कर सकते.' कर्नाटक के सीएम को टैग करते हुए उन्होंने कहा, 'ये देश संविधान से चलता है और देश के हर नागरिक के साथ एक्ट्रेस को भी अपनी बात कहने का अधिकार है.'

क्या कहा था रश्मिका मंदाना नेरश्मिका मंदाना ने छावा फिल्म के प्री रिलीज इवेंट के दौरान ऑडियंस से बात करते हुए कहा था, मैं हैदराबाद से हूं और मैं यहां अकेले आई थी लेकिन आज मैं आप सभी के परिवारों का हिस्सा हूं'. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वो पहले भी कई बार इसी तरह के बयान देती रही हैं.

ये भी पढ़े:

Himani Narwal Murder: सोशल मीडिया पर दोस्ती, बढ़ी नजदीकियां! फिर ऐसा क्या हुआ जो, हिमानी नरवाल को सचिन ने उतारा मौत के घाट