Karnataka Politics: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर बवाल मच गया है. उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि बीजेपी 'राम मंदिर में धमाका' करवा दे और फिर इसका आरोप मुस्लिम समुदाय पर लगा दे. बीजेपी आने वाले लोकसभा चुनाव में हिंदू वोटों को हासिल करने की खातिर ऐसा कर सकती है. उनके इस बयान पर कर्नाटक की राजनीति गरमा सकती है. 


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक बीजेपी के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता को कहते हुए सुना जा सकता है, 'इस बात की संभावना है कि मोदी को अपना अगला लोकसभा चुनाव जीतवाने के लिए बीजेपी राम मंदिर पर बमबारी करेगी. फिर इसका दोष मुसलमानों पर मढ़ा जाएगा और हिंदुओं को एकजुट किया जाएगा.' हालांकि, ये भी साफ नहीं है कि पाटिल ने सच में ऐसा कहा है या नहीं. 


कांग्रेस पर लगाया हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप


बीजेपी ने विधायक बीआर पाटिल के इस बयान पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस हिंदू-मुस्लिम तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने एक्स पर लिखा, 'हिंदुत्व की बुनियाद पर सवाल उठाने निकले कांग्रेसियों की नजर अब राम मंदिर पर पड़ चुकी है. राम मंदिर को अस्थिर करने और हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव को बढ़ाने की कोशिश करके कांग्रेस ने पहले ही सरकार को दोषी ठहराने की जमीन तैयार कर ली है. भले ही ये बात मंत्री बीआर पाटिल ने गलती से ही क्यों ना कही हो.'


कर्नाटक में बीजेपी मजबूत


दरअसल, अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए अभी से ही तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई हैं. दक्षिण भारत के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की ज्यादा पकड़ नहीं है. लेकिन उसकी कर्नाटक में अच्छी पकड़ है. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि कर्नाटक में लोकसभा सीटों की संख्या 28 है. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां की 25 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. ऐसे में कर्नाटक में बीजेपी बनाम कांग्रेस की रहता है. 


यह भी पढ़ें: कर्नाटक में तनाव भड़काने की कोशिश, मस्जिद में घुसकर जय श्री राम के नारे लगाने का आरोप, 2 गिरफ्तार