Karnataka CM Siddaramaiah security lapse: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. बेलगावी में आयोजित संविधान बचाओ रैली के दौरान सुरक्षा में चूक के कारण सीपीआई अल्ताफ हुसैन मुल्ला को निलंबित कर दिया गया है. न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की संविधान बचाओ रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. सीएम के भाषण के दौरान ये विरोध प्रदर्शन होने के कारण सुरक्षा में चूक मानते हुए पुलिस कमिश्नर यदा मार्टिन ने सीपीआई को निलंबित कर दिया.

CM सिद्धारमैया की सुरक्षा में पहले भी चूक का मामला आ चुका है सामनेकर्नाटक के सीएम की सुरक्षा में चूक के कारण पहले भी दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगातार हो रही चूक के कारण पुलिस कमिश्रर ने सीपीआई अल्ताफ हुसैन मुल्ला को निलंबित कर दिया है.

AICC देशभर में कर रही है संविधान बचाओ रैली का आयोजनअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से पूरे देश भर में संविधान बचाओ अभियान के तहत संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इसी के तहत बेलगावी में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस रैली में कर्नाटक कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए. मुख्यमंत्री के भाषण के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं का काले कपड़े पहनकर विरोध जताना और नारेबाजी करना सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया है. सीएम की सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए उनकी सुरक्षा में तैनात सीपीआई अल्ताफ हुसैन को कमिश्रर ने सस्पेंड कर दिया है. भारत पाकिस्तान में बढ़े तनाव को देखते हुए कई जगहों पर कांग्रेस की तरफ से संविधान बचाओ रैली को स्थगित किया गया है.

ये भी पढ़ें:

Operation Sindoor: पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम तबाह करने के बाद बोले राजनाथ सिंह- Indian Army की जय जय