नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री फोन पर बात करते हुए साफ शब्दों में कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'हत्या करने वाले को बेरहमी से मार डालो.' लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक मुख्यमंत्री कैसे किसी शख्स को मार डालने की बात कर सकता है.
दरअसल, जेडीएस के एक नेता प्रकाश की मंड्या जिले में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रकाश की पत्नी जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष है. अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को प्रकाश की उस वक्त हत्या की जब वह कार से मद्दूर जा रहे थे. चश्मदीदों का कहना है कि अपराधियों ने कार के दरवाजे खोलकर गोलीबारी की.
प्रकाश मांड्या में मैसूर रोड पर अपनी कार में थे जब उन्हें चार बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला. प्रकाश को गंभीर हालत में मांड्या इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
जिसके बाद जेडीएस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भड़क उठे. हत्या के बाद फोन पर किसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "वे (प्रकाश) अच्छे आदमी थे. मुझे नहीं पता कि उसे किसने मारा. उस अधर्मी को बेरहमी से मार दो. इसमें कोई समस्या नहीं है." मुख्यमंत्री शायद पुलिस अधिकारी से बात कर रहे थे.
हालांकि बाद में मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने भावना और गुस्से में ऐसा कर दिया था. उन्होंने कहा, ''बतौर मुख्यमंत्री यह मेरा आदेश नहीं था. यह गुस्से की वजह से था. संदिग्ध दो अन्य मर्डर केस में भी वांछित हैं. वह जेल में था और उसने अब एक और हत्या कर दी.''
हत्या के मामले में मद्दूर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि हो सकता है कि बदले की भावना से प्रकाश की हत्या की गई हो.
उन्होंने कहा, ''दो साल पर जेडीएस नेता कुमार उर्फ केबल कुमार की मंडया में बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी. तब ऐसी खबर थी की प्रकाश इस मामले में शामिल हैं. हो सकता है कि विरोधी गुट ने प्रकाश को मारा हो. हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.''
देश का मूड: UP में महागठबंधन बना तो मोदी की राह मुश्किल, पूर्ण बहुमत से दूर रहेगा NDA