कर्नाटक संकट: कांग्रेस के बाद अब JDS के मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, CM ने कहा- जल्द होगा कैबिनेट का पुनर्गठन
Karnataka Crisis: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के एक दर्जन से अधिक विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. सत्तारूढ़ दलों का आरोप है कि बीजेपी विधायकों को प्रलोभन दे रही है. वहीं बीजेपी ने इन दावों को खारिज किया है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि कांग्रेस की तरह की जेडीएस के कोटे से मंत्री बने सभी नेताओं ने इस्तीफा दिया है. जल्द ही कैबिनेट का पुनर्गठन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ''कांग्रेस के 21 मंत्रियों की तरह ही जेडीएस के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा सौंपा है. कैबिनेट का पुनर्गठन जल्द किया जाएगा.'' इससे पहले अमेरिका से लौटने के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं के साथ बैठकें की.
All ministers from #JDS have submitted their resignations just like the 21 ministers from #Congress. Cabinet reshuffle will happen soon.
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) July 8, 2019
कांग्रेस ने भी गठबंधन सरकार को बचाने की अंतिम कोशिश के तहत कहा है कि कैबिनेट में फेरबदल करने और असंतुष्ट विधायकों को उसमें जगह देने के लिए उसके मंत्रियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है.
उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के निवास पर हुई कांग्रेस मंत्रियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया और कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने भी हिस्सा लिया.
कर्नाटक के सियासी नाटक में हर पल नए मोड़, जानें नंबर किसका दे रहे हैं साथ?
बैठक के बाद वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘ पार्टी के व्यापक हित में कल और आज हमने वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ विस्तृत चर्चा की. आज सुबह हमने मंत्रियों के साथ बैठक की. जहां तक कांग्रेस मंत्रियों की बात है तो वर्तमान स्थिति में उन्होंने स्वेच्छा से मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.’’
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘ उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में इन मुद्दों के समाधान के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल पर जरूरी फैसला करने का जिम्मा कांग्रेस पार्टी पर छोड़ दिया है. मैं मंत्रियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.’’
Source: IOCL





















