बेंगलुरु की टनल रोड परियोजना का बचाव करते हुए उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जो बयान दिया है, उसने विवाद खड़ा कर दिया है. जिस पर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम डीके ने टनल रोड प्रोजेक्ट को लेकर कहा था कि लोग अपनी बेटियों की शादी ऐसे पुरुषों से नहीं करते, जिनके पास कार नहीं होती.

Continues below advertisement

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने डिप्टी सीएम के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि टनल रोड परियोजना का उद्देश्य ट्रैफिक नहीं बल्कि एक सामाजिक समस्या का समाधान करना है. यानी उन लोगों की समस्या, जो बिना कार वाले शादी नहीं करना चाहते. तेजस्वी ने टनल रोड प्रोजेक्ट को लेकर डीके शिवकुमार से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट को रद्द करने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन डीके शिवकुमार ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया था.

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने क्या दिया था बयान?

Continues below advertisement

डीके शिवकुमार ने कहा था कि तेजस्वी सूर्या लोगों के कार खरीदने के सामाजिक कारणों को नहीं समझते हैं. उन्होंने मीडिया से कहा, 'क्या मैं आपको अपनी गाड़ी लाने से रोक सकता हूं? यह सामाजिक जिम्मेदारी का मामला है. लोग अपने परिवार के साथ अपनी गाड़ियों में यात्रा करना पसंद करते हैं. क्या हम उन्हें ऐसा करने से रोक सकते हैं? अगर जरूरत हो तो सांसद अपने मतदाताओं से अपील करें कि वे अपनी गाड़ियां घर पर छोड़ें और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें. देखते हैं कितने लोग ऐसा करते हैं. आज लोग तो अपनी बेटी की शादी भी ऐसे लड़के से नहीं करते जिसके पास कार नहीं होती.'

डीके शिवकुमार ने बयान पर क्या बोले तेजस्वी सूर्या?

डिप्टी सीएम की इस टिप्पणी पर तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘अब तक मैं इस गलतफहमी में था कि टनल रोड परियोजना बेंगलुरु के ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए है. अब उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि यह तो एक सामाजिक समस्या को सुलझाने के लिए है. मैं कितना मूर्ख था!’

यह भी पढे़ंः 'ट्रंप ने अलग-अलग देशों में नरेंद्र मोदी का अपमान किया, लेकिन...', भारत-PAK सीजफायर वाले दावे पर राहुल गांधी का बड़ा अटैक