कर्नाटक के बीदर जिले में बुधवार (14 जनवरी 2026) की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई. यह घटना तालमाडगी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहां सड़क पर पड़े पतंग के प्रतिबंधित मांझे की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

Continues below advertisement

मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है, जो बंबूलगी गांव का निवासी था और पेशे से लॉरी क्लीनर था. पुलिस के अनुसार, संजीव कुमार सुबह करीब 11 बजे मोटरसाइकिल से एक स्थानीय हॉस्टल में अपनी बेटी को लेने जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर फैला हाई-टेंशन पतंग का मांझा उसकी बाइक में उलझ गया. आगे बढ़ते ही मांझा संजीव कुमार की गर्दन में लिपट गया और तेज धार के कारण उसका गला कट गया. वह बाइक से गिर पड़ा और कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई.

अवैध मांझे की बिक्री पर कार्रवाई

Continues below advertisement

घटना के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए प्रदीप गुंटी ने बताया कि पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाला मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद कुछ लोग इसका उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए पिछले तीन दिनों से जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अवैध मांझे की बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है. अब तक कम से कम तीन स्थानों से अवैध मांझा जब्त किया जा चुका है.

आम नागरिकों को सख्त चेतावनी

बीदर पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों और आम नागरिकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मांझे की बिक्री, भंडारण या उपयोग करना एक आपराधिक कृत्य है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए प्रतिबंधित मांझे का इस्तेमाल न करें.

ये भी पढ़ें: Indian Army: सरप्राइज, स्पीड और शॉक! भारतीय सेना की नई भैरव कमांडो बटालियन दुश्मन के लिए बनेंगे काल