3 BJP Supporters Injured in Mangaluru: कर्नाटक में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मंगलुरु में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला है. इस हमले के बाद तीनों कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उन्हें मंगलुरु में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

इस हमले में दो बीजेपी कार्यकर्ता को चाकू मार दिया गया, जिस वजह से उनकी हलात नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.

जानें क्या है पूरा मामला

कोनाजे सीमा में बोलार में एक बार के सामने चाकूबाजी की यह घटना हुई है. दरअसल, बीजेपी के तीनों कार्यकर्ता कहीं जा रहे थे तभी पीछे से कुछ बाइक पर सवार 20-25 लोग उनका पीछा कर रहे थे. इस दौरान वो जब 2 किलोमीटर दूर एक बार के सामने रुके, तभी पीछे वो लोग भी आ गए. बाइक सवार लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने दो लोगों को चाकू भी मार दिया. इसमें से एक खतरे से बाहर हैं, जबकि दूसरे की केएस हेगेड़े अस्पताल में सर्जरी चल रही है. 

पीड़ितों की पहचान हरीश (41 वर्ष), पुत्र मुतप्पा पुजारी, निवासी इनोली नंदकुमार (24 वर्ष), पुत्र कोटियप्पा, निवासी इनोली, पदवु कृष्ण कुमार, पुत्र कोटियप्पा पुजारी, निवासी इनोली के रूप में हुई है. इसमें हरीश और नंदकुमार को चाकू मारा गया था.

यह भी पढ़ें: Narendra Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट की आज हो सकती है पहली बैठक, Modi 3.0 में 72 मंत्री, इनमें से 33 नए चेहरे

इस घटना पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. इसको लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.