बता दें कि राज्य की लिंगायत समुदाय पर सभी पार्टियों की नजर है. हाल ही में कांग्रेस अध्याक्ष राहुल गांधी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्याक्ष अमित शाह ने लिंगायत समुदाय के धर्म गुरुओं से मुलाकात कर उन्हें अपने पक्ष में लाने की पुरजोर कोशिश करते दिखे थे. कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
एजेंसी | 15 Apr 2018 10:08 PM (IST)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कांग्रेस ने 218 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने 12 मई को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 218 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. लिस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर भी शामिल हैं. सिद्धरमैयया चामुंडेश्वरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जबकि परमेश्वर कोराटेगेरे विधानसभा सीट से चुनाव में ताल ठोकेंगे. इस सूची में राज्य के कुछ मंत्रियों के नाम भी हैं. चुनाव परिणाम 15 मई को आएगा.