नई दिल्ली: मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने धूमधाम के साथ आज नामांकन दाखिल किया. उनके इस जुलूस में विजय गोयल के साथ साथ केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल हुए. नामांकन से पहले उन्होंने अपनी मां अन्नपूर्णा मिश्रा के साथ हवन पूजन कर के आशीर्वाद लिया.
कपिल मिश्रा ने बताया, ''बीजेपी प्रचंड बहुमत से दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. ये चुनाव बताएगा कि दिल्ली के कोने-कोने में शाहीन बाग बनेगा या फिर शाहीन बाग बनाने वालों को उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा. दिल्ली का हिन्दू समाज एक है. अगर मुसलमान नागरिकता कानून पर एक होकर मोदीजी के खिलाफ वोट करना चाहते हैं तो हिन्दू भी इस बार एक होकर वोट डालेगा.''
विजय गोयल और हर्षवर्धन ने अपने भाषणों में सीधा निशाना अरविंद केजरीवाल पर साधा. विजय गोयल ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल के बच्चे सोचते होंगे कि क्या इमेज थी पापा की, और अब क्या है. एक वक्त था जब मेरा बेटा बोलता था कि अरविंद केजरीवाल बीजेपी और कांग्रेस से अलग राजनीति करेंगे. आज यकीन नहीं होता ये इतने भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे.''
वहीं, डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा,'साढ़े चार साल तक अरविंद केजरीवाल ने काम नहीं किया. बस आखिरी 5 महीने में एडवर्टिजमेंट पर पैसे खर्च किये हैं. दिल्ली की जनता सब देख रही है.' बता दें कि मॉडल टाउन से मौजूद विधायक आम आदमी पार्टी के नेता अखिलेश त्रिपाठी हैं.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: JDU स्टार प्रचारक लिस्ट से PK के बाहर होने पर टीम ने कहा- रिजल्ट बताएगा कौन है स्टार
बेटियों पर केस दर्ज होने पर बोले शायर मुनव्वर राणा, हुकूमत कान में तेल डालकर बैठी है