नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की विशेष सत्र में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पूर्व बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा के साथ AAP विधायकों ने हाथापाई की.
सदन की इस घटना के मुद्दे पर कपिल मिश्रा ने दिल्ली के उप राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है.
कपिल मिश्रा का आरोप है कि जब विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल से निकालने का आदेश दिया, तभी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इशारे पर विधायक मदनलाल, अमानतुल्लाह और जरनैल सिंह उनकी तरफ लपके और उनके साथ हाथापाई की.
इस हाथापाई पर कपिल मिश्रा का कहना है कि उन्होंने कल विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर 5 मिनट का वक़्त मांगा था. अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटालों पर रामलीला मैदान में खुला विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी. इस मुद्दे पर बहस के दौरान मदनलाल और अमानतुल्ला खान जैसे विधायकों ने घूसे और लात मारी.
कपिल मिश्रा का कहना है कि जब विजुअल निकलेंगे तो मालूम पड़ेगा कि मनीष सिसोदिया के इशारे पर मार पीट हुई. उनका दावा है कि आज पहली बार विधायकों ने किसी सदस्य को बाहर निकाला है, इससे पहले सिर्फ मार्शल ही निकालते रहे हैं.
आपको बता दें कि बीते दिनों अरविंद केजरीवाल को अपने मंत्रिमंडल से कपिल मिश्रा को हटा दिया था जिसके दूसरे दिन उन्होंने अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. कपिल मिश्रा ने इसके अलावा कई दूसरे आरोप भी लगाए. उन्होंने आप नेताओं के विदेश दौरे भी अरविंद केजरीवाल की सफाई मांगी.
आम आदमी पार्टी की सफाई
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि ये सदन जीएसटी पास करने को लेकर था. जैसे ही सदन की कार्रवाई शुरू हुई, बीेजेपी के विधायक दवाईयों का मुद्दा उठाने लगे. इसपर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तैयार भी थे, तभी कपिल मिश्रा ने हंगामा शुरू कर दिया. सदन की वेल की तरफ बढ़े, तब विधायकों ने रोका. और फिर मार्शल के जरिए उन्हें बाहर किया गया. उनके साथ कोई मारपीट नहीं हुई.
विधायकों के जरिए रोके जाने के सवाल पर सौरभ का कहना है कि हां विधायको ने उन्हें रोका, क्योंकि वो किसी पर भी हमला कर सकते थे. उनके बीते दिनों से बयान से साबित है. लेकिन हाथापाई नहीं.