लखनऊ: जिस पुलिस का काम लोगों की समस्या को सुलझाना और उनकी सुरक्षा का खयाल रखना है, जब वही पुलिस बर्बरता पर उतर आए तो कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है. यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस की बर्बरता सामने आई है. जिसमें दो पुलिस वाले एक शख्स को डंडे और लातों से बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. पुलिस की बर्बरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिटाई के बाद शख्स बेहोश हो गया.
यह पूरा विवाद एक चाय को लेकर शुरू हुआ था. शख्स के साथ पुलिस की बर्बरता यह वीडियो वायरल हो गया. इस पूरे मामले पर कन्नौज के एसपी दिनेश कुमार ने कहा, ''उस वीडियो में जो पिटाई कर रहा है वह हमारा ही कॉन्सेटबल है. उन दोनों कॉन्सटेबल के खिलाफ मैंने जांच आदेश किया है कि जो बलप्रयोग इन्होंने किया है वह आवश्यक है.''
यह पूरा मामला गुरसहायगंज कोतवाली इलाके का है यहाँ चाय की दूकान पर चाय को लेकर कुछ विवाद हुआ. इस विवाद की सूचना प्रदेश की खनन रायमंत्री अर्चना पांडेय के गनर ने दी. शायद यही वजह है कि पुलिसकर्मी गंभीर होने के साथ-साथ हिंसक भी हो गई.