भोपाल: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस में घमासान के खुलकर सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को नाराज़ चल रहे नेताओं से मिलने की सलाह दी है.
ABP News को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी के गोवा से लौटने के बाद, हाल में कमलनाथ ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक़ कमलनाथ ने इसी मुलाकात में सोनिया गांधी को सलाह दी है कि उन्हें उन वरिष्ठ नेताओं को बुला के उनसे मिलना चाहिए, जिन्होंने हाल में अध्यक्ष पद और संगठन में चुनाव को लेकर कुछ मुद्दे उठाए थे. क्योंकि ये सभी नेता कोई छोटे मोटे नेता नहीं बल्कि वरिष्ठ नेता हैं जिनका खुद का वर्चस्व भी है.
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने कमलनाथ की सलाह पर कहा कि वो इस बारे सोंच कर जल्द कदम उठाएंगी. असल में बिहार चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर से वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस में ज़रूरी बदलाव और संगठन में चुनाव कराने को लेकर बयान दिया था, जिसे लेकर कांग्रेस में नए सिरे से विवाद खड़ा हो गया था. ग़ुलाम नबी आज़ाद ने तो यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस का संगठन खत्म हो चुका है.
यह भी पढ़ें-
कृषि कानून: अमरिंदर सिंह और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर वॉर, जानें किसने क्या कहा