MP Election 2023 News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सोमवार (14 अगस्त) को भगवान महाकाल के दरबार में पचास प्रतिशत कमीशन के मामले की अर्जी लगाई. उन्होंने महाकाल से प्रार्थना करते हुए कहा, "मध्य प्रदेश को 50% कमीशन राज्य मुक्ति दिलाएं." कमलनाथ आज सावन के सोमवार के मौके पर उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए.


इस दौरान वो भगवान महाकाल की पालकी में शामिल हुए. इसके साथ ही पचास प्रतिशत कमीशन के मुद्दे पर एक पर्चे पर अर्ज़ी लगाई. मालूम हो इसी कमीशन के मामले को लेकर प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर प्रदेश में कई जगहों पर मामले दर्ज हुए हैं.


कमलनाथ ने महाकाल को अर्जी में क्या लिखा


पूर्व सीएम कमलनाथ ने महाकाल को जो अर्जी लगाई है, उसमें मध्य प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगया है. कमलनाथ ने लिखा, "जय महाकाल, भगवान श्री महाकाल के चरणों में इस अकिंचन का दंडवत प्रणाम है अविनाशी, मैं मध्य प्रदेश की समस्त दुखियारी प्रजा की ओर से आपसे अरज करता हूं कि मेरा मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार के दलदल में डूबता जा रहा है. भ्रष्टाचार की जननी पार्टी (BJP) के 50% के कमीशन राज ने घोटालों में किसी को नहीं छोड़ा है, गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार से लेकर प्रभु स्वयं आपके महाकाल लोक के निर्माण तक में भ्रष्टाचार हुआ है."


कमलनाथ ने अर्जी में ये भी कहा, "पूरी प्रजा इस कमीशन राज से त्राहि-त्राहि कर रही है. जो इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता है, उस पर झूठे मुकदमे डाल दिए जाते हैं और हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है, आप मध्य प्रदेश की प्रजा को इस भ्रष्ट राज से मुक्ति दिलाएं, अपराधियों को दंड दें और समस्त प्रजा का कल्याण करें. आसुतोष तुम्ह अवढरदानी, आरति, हरहु दीन जनु जानी आपका चरण सेवक, कमलनाथ ''


कमलनाथ ने ट्वीट कर ये भी कहा 


कमलनाथ ने ट्वीट करते लिखा, "चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है. मुख्यमंत्री रोज पूरे प्रदेश में घूमकर विकास पर भाषण देते हैं और प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य के विनाश पर आंसू बहाता है. प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बेरोजगार नौजवान हैं, लेकिन इन्हें रोजगार की जगह नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला और आयुष्मान कार्ड घोटाला मिलता है. 50% कमीशन के इस राज से विदाई के साथ ही इस घोटाला- राज का अंत होगा, तभी प्रदेश का नौजवान निशंक होगा."


ये भी पढ़े :MP Election 2023: जीतू पटवारी बोले- 'मुझे जेल में डाल दो', आखिर क्यों भड़के कांग्रेस विधायक?