Kamal Nath On BJP: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया. उन्होंने बुधवार (28 फरवरी, 2024) को कहा कि कभी मैंने बोला कि मैं बीजेपी में जा रहा हूं, क्या मैं पागल हो गया हूं.
कमलनाथ ने कहा, ''कहते हैं कि हमने मंदिर (राम मंदिर) बनवाया. मैंने 14 साल पहले अपनी जमीन पर सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया था. हम सबकी अपनी धार्मिक भावना है. तरह-तरह की अफवाह फैलाई गई. फैलाया गया कि कमलनाथ बीजेपी में आ रहे हैं. क्या मैंने कभी कहा कि बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. क्या पागल हो गया हुं.''
उन्होंने आगे छिंदवाड़ा में कहा, ‘‘क्या राम मंदिर बीजेपी का है? यह मेरे समेत सभी लोगों का है. मंदिर का निर्माण जनता के पैसों से हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया और चूंकि वे (बीजेपी) सत्ता में हैं तो उन्होंने मंदिर का निर्माण किया है.’’
कमलनाथ ने क्या कहा?कमलनाथ ने कहा कि अगर आप कमलनाथ को विदाई देना चाहते हैं तो यह आपकी मर्जी है. मैं जाने के लिए तैयार हूं. मैं खुद को आप पर थोपना नहीं चाहता. यह आपकी मर्जी का मामला है. दरअसल, कमलनाथ के बेटे नुकलनाथ छिंदवाड़ा सीट से सांसद हैं.
उन्होंने मंगलवार (27 फरवरी) को भी कहा था, ‘‘आप (मीडिया) ऐसी अटकलें लगा रहे हैं. कोई और ऐसा नहीं कह रहा है. क्या आपने कभी मुझसे ऐसा सुना है? आप खबर चलाते हैं और मुझसे पूछते हैं... आपको इस खबर का खंडन करना चाहिए.’’
ये भी पढ़ें- 'किसान न पीछे हटेगा, न हार के जाएगा', बोले राकेश टिकैत- चुनाव के बाद तक आंदोलन चलाना चाहती है सरकार