Kamal Hasan News: लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में भी गठबंधन की कवायद शुरू हो गई है. राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके और एक्टर से राजनेता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मैय्यम (MNM) के साथ आने के कयास लंबे समय से चल रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच अब सीट शेयरिंग पर फाइनल बात चल रही है. डीएमके ने कमल हसन को या तो एक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने या राज्यसभा की एक सीट की पेशकश की है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक कमल हासन चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहे हैं. वह कोयंबटूर सीट से लोकसभा चुनाव में ताल ठोक सकते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने यहां से 1.44 लाख वोट हासिल किए थे.

'जल्द आएगी अच्छी खबर'बुधवार (21 फरवरी) को मीडिया से बातचीत में अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कहा कि डीएमके के साथ अच्छी बातचीत चल रही है. जल्द ही अच्छी खबर आएगी. सूत्रों ने बताया है कि जल्द ही दोनों दल साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं.

बता दें कि कमल हासन ने पहले ही संकेत दिए थे कि वह डीएमके की अगुआई वाले गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस भी इसमें शामिल है. अब एमके स्टालिन के साथ मुलाकात के बाद लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का ऐलान किया जा सकता है.

विधानसभा चुनाव हार गए थे कमल हासनकमल हासन के साथ अगर गठबंधन फाइनल होता है तो उनकी सीट फाइनल करने के लिए भी डीएमके के अन्य सहयोगी दलों के साथ कई चरणों की बातचीत हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि वह कोयंबटूर या फिर चेन्नई नॉर्थ से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

हालांकि दोनों ही सीटों पर फिलहाल डीएमके पार्टी के सांसद हैं. हासन ने 2021 के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें कोयंबटूर दक्षिण की सीट से बीजेपी प्रत्याशी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

 ये भी पढ़ें:Rajya Sabha Election: राज्यसभा में आधे से ज्यादा सांसद BJP के तो दूसरे नंबर पर कौन, जानें TMC कांग्रेस और AAP का हाल