चेन्नई: तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत इस चुनाव में उतर सकते हैं. हाल ही में रजनीकांत की पार्टी का नाम सामने आया. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ऑल इंडिया मक्कल सेवई कटची रखा है. दूसरी तरफ दक्षिण भारत के एक और सुपर स्टार कमल हासन राजनीति में पहले ही एंट्री कर चुके हैं. रजनीकांत की पार्टी से गठबंधन करने के सवाल पर जवाब देते हुए कमल हासन ने कहा कि इस पर उन्हें (रजनीकांत) फैसला करना है. इसके बाद हम साथ बैठेंगे और आगे की बातचीत होगी.


रजनीकांत से विचारधारा मिली तो साथ काम करेंगे- कमल हासन


मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन ने दोहराया कि अगर रजनीकांत से उनकी विचारधारा मिलेगी तो वे उनके साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा, “इसके बारे में रजनीकांत को बताने दें. अगर जरूरत हुई तो हम एक दूसरे की मदद करेंगे. अगर लोगों को फायदा पहुंचता है तो हम सारे अहंकार को छोड़कर सहयोग करेंगे.


कमल हासन ने कहा, “हमने ये पहले भी कहा है, नया कहने के लिए कुछ नहीं है. हम उनके एक शब्द को एक पूरी विचारधारा की तरह नहीं ले सकते हैं. पहले उन लोगों को विस्तार से व्याख्या करने दें फिर हम अपनी बात रखेंगे.”


इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, “हम एक दोस्त की तरह हैं और एक दूसरे से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. मैं कह चुका हूं कि मैं राजनीति में क्यों आया. हम लोग बदलाव चाहते हैं, रजनीकांत ने भी यही बात कही है.”


ओवैसी से गठबंधन पर क्या बोले कमल हासन?


कमल हासन से जब ये सवाल किया गया कि एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी से गठबंधन की पुष्टि कब तक होगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझे अपनी पार्टी का फैसला लेने का अधिकार दिया है. मैं जल्द ही गठबंधन को लेकर फैसले का एलान करूंगा.”


तमिलनाडु की राजनीति में ‘ऑटो’ पर सवार होकर जनता की सेवा कर पाएंगे सुपरस्टार रजनीकांत?