Kamal Haasan On Kannad Language Row: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को लेकर की गई टिप्पणी पर शुक्रवार (30 मई, 2025) को कहा कि अगर वह गलत नहीं हैं तो माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी टिप्पणी को लेकर उन्हें पहले भी धमकियों का सामना करना पड़ा है. 

कमल हासन ने कहा, "यह लोकतंत्र है. मैं कानून और न्याय में विश्वास करता हूं. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के लिए मेरा प्यार सच्चा है. कोई भी इस पर संदेह नहीं करेगा, सिवाय उन लोगों के जिनका कोई एजेंडा है. मुझे पहले भी धमकियां दी गई हैं और अगर मैं गलत हूं, तो मैं माफी मांगूंगा." तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए हासन ने कहा कि उनके बयानों पर विवाद पैदा करने वाले लोग मुद्दे को उलझा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "मैंने जो कहा, वह प्यार से कहा और बहुत से इतिहासकारों ने मुझे इतिहास की भाषा सिखाई है और मेरा कोई ऐसा मतलब नहीं था."

'तमिलनाडु बहुत ही अलग राज्य है'

उन्होंने तमिलनाडु को एक रेयर स्टेट बताया, जो हमेशा से अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों का स्वागत करता रहा है. कमल हासन ने कहा, "और मैं आपको बता दूं कि तमिलनाडु एक ऐसी जगह है जो हमेशा से खुला रहा है. मैं यह नहीं कहता कि ऐसा कोई दूसरा राज्य नहीं है लेकिन यह एक बहुत ही रेयर स्टेट है, जहां मेनन (एमजी रामचंद्रन) हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं... रेड्डी (ओमांदुर रामासामी रेड्डीयर) हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं, तमिल (एम करुणानिधि) हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं और फिर मांड्या से कन्नड़ अयंगर हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं." 

जानें क्या है विवाद?

कमल हासन और उनकी फिल्म ठग लाइफ ने कर्नाटक में विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने चेन्नई में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर कहा कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है. इसके बाद कर्नाटक के बेलगावी में आईनॉक्स सिनेमा हॉल के बाहर कर्नाटक रक्षणा वेदिके ग्रुप ने विरोध प्रदर्शन किया और गुस्सा जाहिर करते हुए कमल हासन से माफी की मांग की गई. कांग्रेस ने कहा कि हासन कन्नड़ की महानता को नहीं जानते हैं, वहीं बीजेपी ने उनसे माफी की मांग की और उन पर कन्नड़ भाषा का अनादर करने का आरोप लगाया. 

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया बनी मैसूर सैंडल सोप का चेहरा तो कर्नाटक में छिड़ा सियासी बवाल, जानें क्या है विवाद