तूतीकोरिन/चेन्नई: तमिल अभिनेता और मक्कल नीति मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने तूतीकोरीन के नजदीक वेदांता की स्टरलाइट प्लांट के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. वेदांता की स्टरलाइट कंपनी तूतीकोरीन के पास तांबा गलाने वाला प्लांट लगाने जा रही है जिसके खिलाफ में स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इससे स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियां हो रही हैं.


इस मामले में कमल हासन ने कहा, "वेदांता की इकाई स्टरलाइट कॉपर को विस्तार की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. अगर हो सके तो इस प्लांट को बंद कर दिया जाए.’’उन्होंने कहा कि तांबा उत्पादन से ज्यादा लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण है.

हासन ने कहा, ‘‘रिहाइशी और कृषि क्षेत्र के निकट प्लांट लगाना जरूरी है क्या? यह कहना कि यह स्थान बंदरगाह के करीब है, अस्वीकार्य है.’’  उन्होंने कहा कि कानूनी विशेषज्ञों से भी विमर्श किया जाएगा कि क्या इस मुद्दे पर किसी तरह के कानूनी हस्तक्षेप की संभावना है.

इससे पहले उन्होंने तूतीकोरीन जिले में कुमारारेड्डीयापुरम गांव का दौरा किया और लोगों के विरोध प्रदर्शन के प्रति अपना समर्थन दिया. पिछले 49 दिनों से यहां पर स्टरलाइट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कुमारारेड्डीयापुरम के निवासी मांग कर रहे हैं कि संयंत्र को तत्काल बंद कर दिया जाए. उनका कहना है कि इसकी वजह से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

हासन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे प्रचार के लिए तूतीकोरिन नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए अभिनेता होने से ज्यादा महत्वपूर्ण मनुष्य होना है. अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं पहले तमिल हूं. मैं यहां नेता के रूप में नहीं आया हूं. मैं यहां प्रचार के लिए भी नहीं आया हूं.’’

दिग्गज एक्टर रजनीकांत ने भी शनिवार को प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए इस मुद्दे पर एआईएडीएमके सरकार की खिंचाई की थी.