Kalakshetra Sexual Harassment Case: तमिलनाडु के कलाक्षेत्र यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी हरि पद्मन की पत्नी दिव्या पद्मन ने पति को झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाया है. इसी के साथ उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ग्रेटर सिटी कमिश्नर को दी गई शिकायत में उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ आरोप लगाए हैं. दिव्या ने जांच की मांग करते हुए शिकायत में कहा है कि उनके पति हरि पद्मन के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया है. 

आरोपी की पत्नी दिव्या ने शिकायत में कहा है कि उनके पति के खिलाफ दो शिक्षकों निर्मला नागराजन और नंदिनी नागराजन के उकसावे पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने ही कथित घटना के चार साल बाद मीरा कृष्णा के शिकायत दर्ज कराने के लिए उकसाया था. उन्होंने इस मामले की जांच वरिष्ठ महिला अफसरों से कराने की मांग की है.

कलाक्षेत्र में प्रदर्शन के बाद हुई गिरफ्तारी

यौन उत्पीड़न के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर हरि पद्मन को तमिलनाडु पुलिस ने कलाक्षेत्र में छात्राओं के दो दिनों के प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया था. आरोपी प्रोफेसर पर तीन अन्य लड़कियों ने भी मौखिक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. प्रोफेसर को मामले की जांच पूरी होने तक के लिए निलंबित कर दिया गया था. आरोपी पर आईपीसी की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) और 506 (आपराधिक धमकी) के साथ महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़ी सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

कलाक्षेत्र बनाएगा जांच समिति

कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने इस मामले में एक स्वतंत्र समिति बनाने का फैसला लिया है. जो असिस्टेंट प्रोफेसर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के साथ तीन अन्य फैकल्टी सदस्यों पर लगे आरोपों की जांच करेगी. इस जांच समिति में रिटायर्ड जस्टिस के कन्नन, पूर्व डीजीपी लतिका शरण और डॉ. शोभा वर्तमान शामिल होंगे. जो रुक्मिणी देवी कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स की छात्राओं की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच करेगी. 

इस मामले में छात्राओं ने कैंपस में हरि पद्मन और तीन अन्य टीचर्स के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिन तीन अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है, वो संजीत लाल, साई कृष्णन और श्रीनाथ हैं. इन्हें तत्काल प्रभाव से निकालने की मांग की गई है. इस मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. 

तमिलनाडु विधानसभा में इस मामले की बात करते हुए कहा कि अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जरूर की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि महिला इंस्पेक्टर के साथ एक पुलिस का सुरक्षा दल कलाक्षेत्र संस्थान में तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

Sexual Abuse: कलाक्षेत्र में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न, आरोपी प्रोफेसर हरि पद्मन गिरफ्तार- भेजा जेल