नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अब इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि अब ऊंट पहाड़ के नीचे आया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,'' अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पीएम मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात को क्या इस अर्थ में लिया जाए.''

बता दें कि गुरुवार को ममता बनर्जी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात की थी और इस दौरान कई मुद्दों पर दोनों के बीच बातचीत हुई थी. मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि उनका अक्सर दिल्ली आना नहीं होता. इस बार आईं तो उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संवैधानिक दुरुउपयोग समेत और भी कई अन्य मुद्दों पर बात की. यह भी पढ़ें-

यूपी: यौन शोषण के आरोपों में BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार

UNHRC में भारत की बड़ी जीत, कश्मीर पर प्रस्ताव लाने के लिए पाकिस्तान को नहीं मिला समर्थन

वैश्विक नेता के दमखम और ग्लोबल एजेंडा के साथ अमेरिका पहुंचेंगे PM मोदी, दो बार डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

अमेरिका में पीएम मोदी के कार्यक्रम पर संकट के बादल, बाढ़ में डूबे ह्यूस्टन शहर के कई इलाके