Koo App, Pro Kabaddi League: कहा जाता है कि कबड्डी की शुरुआत 4,000 साल पहले तमिलनाडु में हुई थी. 1990 में यह खेल बीजिंग एशियाई खेलों का हिस्सा बन गया. प्रो कबड्डी लीग 2021 का आयोजन आगामी 22 दिसंबर से बेंगलुरु में शुरू होने जा रहा है और यह खेल मेड-इन-इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App पर काफी रफ्तार पकड़ रहा है.
पटना पाइरेट्स, गुजरात जायंट्स, यू मुंबा, पुनेरी पलटन, तेलुगु टाइटन्स, यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स जैसी भारत भर की लोकप्रिय कबड्डी टीमें देसी भारतीय भाषाओं में प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में शामिल हो गई हैं. प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में भाग लेने वाली टीमें खेल के रोमांचक एक्शन को इस मंच पर सामने लाएंगी और यूजर्स को एक शानदार अनुभव प्रदान करेंगी.
यूजर्स की संख्या डेढ़ करोड़ से ज्यादा
देसी भाषाओं में अभिव्यक्ति के लिए एक सोशल मीडिया मंच के रूप में Koo App वर्तमान में हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, बंगाली, असमिया, मराठी, गुजराती और अंग्रेजी समेत नौ भाषाओं में अपनी शानदार सुविधाएं प्रदान करता है. प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या डेढ़ करोड़ से ज्यादा है और अगले एक वर्ष में इसके 10 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. कबड्डी टीमें अपने संबंधित क्षेत्रों में प्रशंसकों के साथ बातचीत करने और लीग के लिए तैयार होने पर रोमांचक वीडियो और अपडेट साझा करने के लिए ऐप की भाषा सुविधाओं का सक्रिय रूप से लाभ उठा रही हैं.
लीग ने इस खेल में पेशेवर कौशल के स्तर को बढ़ाते हुए इसे आने वाले नए खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच समान रूप से महात्वाकांक्षी भी बना दिया है. जानिए Koo App पर दिखाई दे रही प्रो कबड्डी लीग से जुड़ी विभिन्न टीमों की झलकियांः-