भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और MLC के. कविता ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार (3 सितंबर) को कहा कि मैं BRS से इस्तीफा दे रही हूं और अपना MLC का पद भी छोड़ रही हूं. BRS ने मंगलवार को कविता पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था. कविता ने अब इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और कुछ गंभीर सवाल भी उठाए.
के. कविता ने कहा, "कल दोपहर मुझे मीडिया के जरिए से पता चला कि बीआरएस ने मुझे पार्टी से निलंबित कर दिया है. मैंने कभी भी तेलंगाना के लोगों के खिलाफ काम नहीं किया, लेकिन बीआरएस के कुछ नेता सिर्फ अपने फायदे के लिए काम करते हैं. मेरे पिता पर मुझे पार्टी से निकालने का दबाव डाला गया. मैं अपने पिता, के. चंद्रशेखर राव, से अनुरोध करती हूँ कि वे अपने आसपास के नेताओं की असली मंशा को समझें.''
कविता ने किस पर लगाया परिवार तोड़ने का आरोप
कविता ने कहा, हरीश राव और संतोष राव हमारे परिवार को तोड़ना चाहते हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पार्टी के गद्दारों के साथ मिलकर जिस तरह से बीआरएस को तोड़ने की साजिश की है, तेलंगाना के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे."
कविता ने पार्टी विरोधी काम को लेकर क्या कहा
के. कविता ने कहा, ''मैंने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद बीआरएस का झंडे नीचे रहकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ पिछड़े वर्ग के आरक्षण जैसे मुद्दों पर काम किया. मुझे समझ नहीं आता कि ये गतिविधियां पार्टी विरोधी कैसे हो सकती हैं.''