Hindi Language Row: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने तीन भाषा पॉलिसी को लेकर गुरुवार (27 मार्च, 2025) को राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर जमकर निशाना साधा. हिंदी भाषा को लेकर स्टालिन के विरोध को उन्होंने सुनियोजित नाटक बताया.

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, '"थिरु एमके स्टालिन, आप एक ठग हैं और सिर्फ संविधान और संघीय ढांचे के रक्षक बनने का दिखावा कर रहे हैं. वैसे ये देखा गया है कि ठग सिर्फ अमीरों को ही ठगते हैं, लेकिन आप अमीर और गरीब दोनों को ठग रहे हैं.'

'स्टालिन के परिवार के स्कूल में पढ़ाई जाती हैं तीन भाषाएं'उन्होंने आगे कहा, 'अब पूरे देश को पता है कि मुख्यमंत्री का परिवार एक प्राइवेट स्कूल चलाता है जहां तीन भाषाओं में पढ़ाई कराई जाती है. वहीं, दूसरी ओर राज्यों के स्कूलों के लिए आप ऐसी पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं.'

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक पोस्ट पर जवाब देते हुए उन्हें नफरती बताया. इसी पोस्ट को लेकर अन्नामलाई ने स्टालिन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु के सीएम सोचते हैं कि उनके और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा सुनियोजित नाटक पूरे राज्य की सोच है, लेकिन ऐसा नहीं है'.

'देश को भाषा और क्षेत्र के आधार पर बांटना ठीक नहीं'न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्टालिन राज्य में लोगों के बीच क्षेत्र और भाषा को लेकर बंटवारा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें (स्टालिन) को लगता है कि उनका वोट बैंक खतरे में है'. यूपी सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि हिंदी से क्यों नफरत करनी चाहिए ? उन्होंने आगे कहा कि देश को क्षेत्रवाद और भाषा के आधार कभी नहीं बांटा जाना चाहिए. साथ ही कहा कि हम पीएम मोदी के आभारी हैं क्योंकि वो वाराणसी में काशी-तमिल संगमम आयोजित कर रहे हैं. ये भी पढ़ें:

Bhubaneswar Congress Protest: कुर्सियां चलीं, लाठीचार्ज हुआ, किले में तब्दील हुई ओडिशा विधानसभा; जानें पूरा बवाल क्यों