उम्र या तजुर्बा… कौन-सी सीनियॉरिटी पर तय होता है CJI का नाम? ये रही भविष्य के 7 चीफ जस्टिस की लिस्ट
जस्टिस संजीव खन्ना 184 दिन या 6 महीने के लिए सीजेआई के पद पर रहेंगे. वह 11 अक्टूबर को नए सीजेआई का पदभार संभालने जा रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India, CJI) के लिए जस्टिस संजीव खन्ना का नाम 24 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर अप्रूव कर दिया गया है. सीजेआई डी. वाई चंद्रचूड़ ने उनके नाम का प्रस्ताव भेजा था. जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल बतौर सीजेआई 10 नवंबर को समाप्त हो रहा है और जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं इसलिए वह अगले सीजेआई बनेंगे.
सुप्रीम कोर्ट का सीजेआई कौन होगा, इसका चयन उनकी सीनियॉरिटी के हिसाब से होता है. यहां सीनियर का मतलब उम्र से नहीं, बल्कि इस बात से होता है कि कौन सबसे ज्यादा लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट के जज हैं. इस वजह से जस्टिस संजीव खन्ना का नाम फाइनल किया गया है. वह 18 जनवरी, 2019 से सुप्रीम कोर्ट में जज हैं.
अगले चीफ जस्टिस को चुने जाने की प्रक्रिया मौजूदा सीजेआई के रिटायरमेंट से एक महीने पहले शुरू हो जाती है. इसके लिए सीजेआई के अपॉइनमेंट के लिए तय मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार कानून मंत्रालय सीजेआई से उनके उत्तराधिकारी के तौर पर जज के नाम की सिफारिश मांगते हैं. इसके बाद कानून मंत्रालय सीजेआई की सिफारिश पर दिए गए जज के नाम को प्रधानमंत्री को भेजते हैं. फिर पीएम राष्ट्रपति के साथ सलाह करते हैं और फिर उनकी मंजूरी के बाद अगले सीजेआई के नाम पर मुहर लग जाती है.
जस्टिस संजीव खन्ना 11 अक्टूबर को नए सीजेआई का पदभार संभालने जा रहे हैं और वह 184 दिन या 6 महीने के लिए पद पर रहेंगे. उनके बाद जस्टिस भूषण रामाकृष्ण गवई यह पद संभालेंगे. वह 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए थे. आइए जानते हैं कि आने वाले समय में सुप्रीम कोर्ट के कौन-कौन से जज सीजेआई बनेंगे-
जस्टिस भूषण रामाकृष्ण गवई
जस्टिस संजीव खन्ना के बाद जस्टिस भूषण रामाकृष्ण गवई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. सीजेआई के तौर पर उनका कार्यकाल 194 दिन या 6 महीने का होगा. 13 मई, 2025 को संजीव खन्ना 65 साल के हो जाएंगे और उनका रिटायरमेंट होगा. जस्टिस गवई 23 नवंबर, 2025 को 65 साल के हो जाएंगे और वह सीजेआई के तौर पर भी रिटायर हो जाएंगे.
जस्टिस सूर्यकांत
जस्टिस गवई के बाद सबसे सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत हैं और वह 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे. बतौर सीजेआई उनका कार्यकाल 443 दिन या डेढ़ साल का होगा. वह 9 फरवरी, 2027 को 65 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे.
जस्टिस विक्रम नाथ
जस्टिस सूर्यकांत के बाद जस्टिस विक्रम नाथ सबसे सीनियर जज होंगे और वह 10 फरवरी, 2027 से 23 नवंबर 2027 तक सीजेआई के पद पर रहेंगे. उनका कार्यकाल 226 दिनों का होगा.
जस्टिस बी वी नागरत्ना
जस्टिस विक्रम नाथ के बाद जस्टिस बी वी नागरत्ना 24 नवंबर, 2027 को सीजेआई नियुक्त हो सकती हैं क्योंकि वह उस वक्त सबसे सीनियर जज होंगी. उनका कार्यकाल सिर्फ 36 दिनों का होगा.
जस्टिस पी एस नरसिम्हा
जस्टिस नागरत्ना के बाद जस्टिस पीएस नरसिम्हा 186 दिनों के लिए सीजेआई बन सकते हैं. वह सबसे सीनियर जज होंगे. अगर वह सीजेआई बनते हैं तो वह 30 नवंबर, 2027 को बतौर सीजेआई शपथ लेंगे और 2 मई, 2028 तक पद पर रहेंगे.
जस्टिस जे बी पारदीवाला
जस्टिस जे बी पारदीवाला अगले सीजेआई होंगे, जिनका कार्यकाल 831 दिनों का होगा. सबसे सीनियर जज होने के नाते उनका नाम सीजेआई के लिए भेजा जा सकता है और वह 3 मई, 2028 को सीजेआई बनेंगे और 11 अगस्त, 2030 तक रहेंगे.
जस्टिस के वी विश्वनाथन
जस्टिस पारदीवाला के बाद सबसे सीनियर जज जस्टिस के वी विश्वनाथन होंगे, जिनका नाम सीजेआई के लिए भेजा जा सकता है. वह 287 दिन तक पद पर रहेंगे और उनका कार्यकाल 12 अगस्त, 2030 से 25 मई, 2031 तक होगा.
यह भी पढे़ं:-
PM मोदी-NDA सरकार को माधबी पुरी बुच कर रहीं ब्लैकमेल? 'अडानी बचाओ सिंडिकेट' का जिक्र कर राहुल गांधी ने उठाए बड़े सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















