BJP President JP Nadda On Gyanvapi Masjid Controversy: देश के सांस्कृतिक विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda ) ने सोमवार को कहा कि विवादित धार्मिक विषयों का फैसला अदालतों के द्वारा और संविधान के तहत किया जाएगा. फैसलों को बीजेपी सरकार लागू करेगी. वाराणसी (Varanasi) (काशी) और मथुरा (Mathura) में मंदिरों को वापस प्राप्त करना क्या अब भी बीजेपी का एजेंडा है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पालमपुर में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राम जन्मभूमि मुद्दे पर एक प्रस्ताव पारित किया था. इसके बाद कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘सबका साथ सबका विकास’ नारे को दोहराते हुए कहा कि पार्टी एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने के लक्ष्य के साथ हर किसी को साथ लेकर चलना चाहती है. केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में नड्डा ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण बीजेपी शासन की आत्मा है. इस दौरान नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर भी थे. नड्डा ने इस अवसर पर एक 'थीम' गीत भी जारी किया. गीत के जरिये मोदी सरकार को आधुनिक भारत का निर्माता करार दिया गया है.


ज्ञानवापी मस्जिद मसले पर क्या बोले जेपी नड्डा?


ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दा के बारे में पूछे जाने जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा सांस्कृतिक विकास के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा देश के सांस्कृतिक विकास की बात की है. लेकिन इन मुद्ददों का हल अदालतों द्वारा और संविधान के तहत किया जाएगा. बीजेपी फैसले को अक्षरश: लागू करेगी. निचली अदालतें वर्तमान में, वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा के कृष्ण मंदिर से जुड़े विवादों पर कई याचिकाओं की सुनवाई कर रही है. 


राज्यसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार लेकर क्या कहा?


हालिया विधानसभा चुनाव और आगामी राज्यसभा चुनावों में पार्टी द्वारा कोई मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव मैदान में नहीं उतारने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्यसभा की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की है. उन्होंने कहा कि जब हम राजनीतिक रूप से काम करते हैं, तो हमारा प्रयास होता है कि हम सभी को साथ लेकर चलें. हमें इसके लिए तैयार रहना होगा. हम इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि किसी समाज में कई तरह के लोग होते हैं. कुछ पहले प्रतिक्रिया जताते हैं, कुछ बाद में, कुछ दशकों के बाद और कुछ बहुत समय बीत जाने के बाद प्रतिक्रिया जताते हैं. यह उन पर निर्भर करता है.


तुष्टिकरण को लेकर क्या नड्डा की राय?


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda ) ने आगे कहा कि हमारा आचार-व्यवहार एक मजबूत राष्ट्र, एक राष्ट्र के सिद्धांत पर है. बीजेपी (BJP) शासित कई राज्यों के समान नागरिक संहिता लागू करने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा ही सभी के लिए न्याय और किसी का तुष्टिकरण नहीं करने के सिद्धांत पर काम किया है. बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) ने कहा कि यह ठीक है वे इस पर चर्चा कर रहे हैं. जहां तक ​​हमारा संबंध है, हम कहते रहे हैं कि सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए. हमारी व्यापक रूपरेखा ‘सभी के लिए न्याय और किसी का तुष्टिकरण नहीं करने’ की रही है. यह हमारा मूल सिद्धांत है, हम इसके अनुसार काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


शिवलिंग के आकार की शिला, दीवारों पर त्रिशूल और हाथी के निशान... ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर का एक और Video आया सामने


Rajya Sabha Election: न मुख़्तार अब्बास नकवी और न आरपीएन सिंह, बीजेपी ने इन दो नेताओं को दिया टिकट