1. नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेता कल एक दिन के भूख हड़ताल पर बैठेंगे. किसानों का उपवास सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा और तमाम ज़िला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इधर राजस्थान से दिल्ली कूच कर रहे हज़ारों किसानों को रेवाड़ी बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया है. किसान दिल्ली आने की ज़िद पर डटे हुए हैं. किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है. https://bit.ly/3nhBl9z

2. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट करवाया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में वे होम आइशोलेशन में रहेंगे और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक है. https://bit.ly/2W9SI03

3. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों के समर्थन में कल एक दिन का उपवास रखेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और तमाम समर्थकों से भी एक दिन का उपवास रखने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा और कहा, “कुछ केंद्र सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता कह रहे हैं कि किसान राष्ट्र-विरोधी हैं. कई पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, गायक, मशहूर हस्तियां, डॉक्टर, व्यापारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि क्या ये सभी लोग भी देशद्रोही हैं? https://bit.ly/3a7kRwY

4. पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान जारी है. ममता बनर्जी सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि अगर बीजेपी चुनाव हार जाती है, तो वह ममता बनर्जी की हत्या करवा सकती है. अब उनके आरोपों पर बीजेपी ने कहा कि हार के डर से टीएमसी बौखला गई है. बीजेपी ने कहा कि वो ममता सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेगी. https://bit.ly/2JXZ4gw

5. देशभर में रविवार रात और सोमवार तड़के उल्का पिंडों की बौछार से आकाश जगमगा उठेगा. एमपी बिड़ला तारामंडल के निदेशक देवीप्रसाद दुआरी ने शनिवार को कहा, " 'जैमिनिड’ के नाम से जानी जाने वाली उल्का पिंडों की यह बौछार 13 दिसंबर की रात को चरम पर होगी. ये साल की सबसे बड़ी उल्का पिंड बौछार होगी. अगर आसमान में परिस्थितियां अनुकूल रहती हैं, तो उल्का पिंड बौछार को भारत के हर हिस्से से देखा जा सकेगा. https://bit.ly/2Wbfyok

हरियाणा: कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री विज को किया गया PGI रोहतक शिफ्ट, दूसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव https://bit.ly/3ngIcQz

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.